हाल ही में कलर्स पर प्रसारित होने वाला धारावाहिक 'सिलसिला बदलते रिश्तो का' TRP की लिस्ट को छूने ही वाला था की सोशल मीडिया पर इस धारावाहिक को लेकर कई पोस्ट वायरल हुई है। जिसमें दर्शको द्वारा इस धारावाहिक को ऑफ एयर करने की मांग की जा रही है।
Third party image reference
दरअसल दर्शकों का कहना है कि, इस धारावाहिक में रिश्तो को गलत दृष्टि से प्रदर्शित किया जा रहा है। जिसकी वजह से लोगों में रिश्तों को लेकर गलत भावना पैदा हो सकती है। बता दें कि, शक्ति अरोरा और अदिति शर्मा पति पत्नी है और दृष्टि धामी अदिति की दोस्त होती है। शक्ति अरोरा शादीशुदा हो कर भी अपने पत्नी की फ्रेंड नंदनी के साथ अफेयर करते है नंदनी भी अपनी फ्रेंड को धोखा दे रही है।
Third party image reference
सिलसिला बदलते रिश्तों का धारावाहिक में शक्ति अरोरा,दृष्टि धामी,अभिनव शुक्ला और अदिती शर्मा मुख्य भूमिका में है। इस धारावाहिक को लेकर कई दर्शक ऐसा मानते है की इसमें दिखाई गई कहानी से समाज पर गलत असर पद रहा है।
Third party image reference
अब ये विवाद कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है इसी लिए मेकर्स ने इस धारावाहिक को लेकर जल्द ही कोई ठोस कदम उठाने की सोच रहे है। सूत्रों ने मुताबिक इस धारावाहिक की कहानी में हमें जल्द ही कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है।
Third party image reference
इस धारावाहिक को आप कितना पसंद करते है कृपया कमेंट में जरूर बताएं और रोजाना बॉलीवुड और टीवी जगत से जुड़ी खबरों के लिए फॉलो कर लें। पोस्ट को लाइक और अपने दोस्तों से शेयर करना ना भूलें।
0 Comments