Recent Posts

यमला पगला दीवाना फिर से की रिकार्ड तोड़ ओपनिंग, देखें समीक्षा

यमला पगला दिवाना” और “यमला पगला दिवाना-2” के बाद एक बार फिर अपने फैंस के बीच देओल परिवार “यमला पगला दिवाना फिर से” लेकर आ गए है। नवनियत सिंह के निर्देशन बनी यह फिल्म शुक्रवार, 31 अगस्त को देश-दुनियाभर के 2000 सिनेमाघरों में रिलीज हो चूकि है। इस फिल्म का ट्रेलर और गानें पहले ही हिट होने के कारण लोगों ने इसके तरफ अपना रूख किया, जिससे चलते इस फिल्म ने अमर कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म “स्त्री” को कड़ी टक्कर दी। 40 करोड़ रूपए की लागत से बनी इस फिल्म ने अपने ओपनिंग वाले दिन ही रिकॉर्ड तोड़ 8.5 करोड़ रूपए की जबरजस्त कमाई की।

यमला पगला दीवाना फिर से की रिकार्ड तोड़ ओपनिंग, देखें समीक्षा
Third party image reference
अपनी पिछली दो फिल्मों से हटकर इसबार कहानी सनी देओल के इर्द-गिर्द घूम रही है। कहानी एक वैध पूरन (सनी देओल) आयुर्वेदिक डॉक्टर की है, जो अपनी आयुर्वेदिक दवाओं के चलते बड़ी-बड़ी दवा कम्पनियों के आंखों में खटक रहा है। उसके पास अपने पुरखों की चली आर रही सदियों पुराना “वज्रकवच” नामक दवा का फार्मूला है, जिसके प्रभाव से मुगल बादशाह अखबर को पुत्र प्राप्ति एवं ब्रिटेन की महारानी विक्टोरिया के मुंहासे ठीक हो गए थे। तमाम दवा कम्पनियां पूरन से यह फार्मूला मांगने की कोशिश करती है और फार्मूला न मिलने पर अन्त में एक दवा कम्पनी उसके घर में चोरी वह फार्मूला चूरा लेती है। जिसके बाद पूरन अपने घर में रह रहे एक किरायेदार परमार(धर्मेंद्र) के माध्यम से कोर्ट में केस लड़ता है और कहानी पंजाब से गुजरात पहुंच जाती है।

Third party image reference
इसके अलावा फिल्म में आपको बॉबी देओल, कृति खरबंदा, रेखा, सोनाक्षी सिंहा, शत्रुध्न सिंहा और सलमान खान भी देखने को मिलेंगे। कुल मिलाकर फिल्म के फर्स्ट हाफ मूवी में आपको जमकर ठहाके लगाने का मौका मिलेगा लेकिन सेकेंड हाफ में फिल्म कुछ श्लो हो जाती है, जहां कमेडी में जान नहीं लगती। अगर आप देओल फैमिली के जबरजस्त फैन है तो आगे की कहानी जानने के लिए अपने नजदिकी सिनेमाघरों में जाकर फिल्म जरुर देखे।

Third party image reference

Post a Comment

0 Comments