Recent Posts

श्रीदेवी की हमशक्ल थी ये बॉलीवुड हसीना, श्रीदेवी को दी थी कड़ी टक्कर

बॉलीवुड की हवा हवाई श्रीदेवी को गुजरे 6 महीने से भी ज्यादा हो चुके है. लेकिन आज भी हर तरह उनकी ही चर्चा है. श्रीदेवी को बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार कहा जाता था. श्रीदेवी की खूबसूरती की आगे बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हीरोइन पानी मांगती नजर आती थी. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे है जो श्रीदेवी को भी कड़ी टक्कर देती थी. खूबसूरती ही नहीं बल्कि अदाकरी में भी यह एक्ट्रेस लाजवाब थी.
श्रीदेवी की हमशक्ल थी ये बॉलीवुड हसीना, श्रीदेवी को दी थी कड़ी टक्कर
इस एक्ट्रेस ने मात्र 2 साल के छोटे से कैरियर में 14 से ज्यादा फिल्मो में काम किया था लेकिन एक दिन अचानक हुई मौत ने इसके करियर और ज़िन्दगी दोनों पर एक साथ ब्रेक लगा दिया. आज हम बात कर रहे है बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या भारती की जो श्रीदेवी की तरह दिखती थी.
उस श्रीदेवी समय श्रीदेवी से मिलती जुलती शक्ल होने की वजह से कई अभिनेत्रियों का सिक्का बॉलीवुड में जम गया था। बहुत छोटी सी उम्र में फिल्मों में अपने हाथ आजमाने वाले दिव्या भारती को भी श्रीदेवी की हमशक्ल माना जाता था. उन्होंने 1992 में बॉलीवुड में एंट्री की थी. साल 1993 में उनकी मौत हो गई. उनकी मौत उनके अपार्टमेंट के पांचवी मंजिल से गिरने की वजह से हुई थी. उस समय वह महज 19 वर्ष की थी.
आपको बता दें दिव्या भारती और श्रीदेवी दोनों की ही मौत अचानक हुई थी. दिव्या जहाँ अपने फ्लैट की बालकनी से गिर के मरी थी तो श्रीदेवी की मौत की वजह बाथटब में डूबना बताया गया था. इस दोनों के मौत ने बॉलीवुड ही नही बल्कि पुरे देश को सदमे में ला दिया था.

Post a Comment

0 Comments