Recent Posts

साउथ सुपरस्टार के अंतिम संस्कार में लगा फिल्मी सुपरस्टारों का जमावड़ा

साउथ इंडस्ट्री में फिलहाल मातम छाया हुआ है। क्योंकि सुपरस्टार नंदमुरी हरिकृष्ण की 29 अगस्त को कार एक्सिडेंट में निधन हो गया था। इस खबर से उनके फैंस पूरा साउथ इंडस्ट्री दुखी थी। नंदमुरी हरिकृष्ण टीडीपी के नेता भी थे। राजनीति में उनके विचारो के वजह से लोग उन्हें काफी पसंद करते थे।

Google images
नंदमुरी हरिकृष्ण साउथ फिल्मों के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और कल्याण राम के पिता थे। ऐसे में जूनियर एनटीआर के लिए ये काफी कठिन समय है। ऐसे में नंदमुरी हरिकृष्ण के अंतिम संस्कार में साउथ इंडस्ट्री के सितारों का जमावड़ा लगा गया।

Google images
सुपरस्टार चिरंजीवी और रामचरण तेजा भी अंतिम यात्रा में शामिल होकर जूनियर एनटीआर को हिम्मत दिया। वेंकटेश, पवन कल्याण से लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और राजनीति के दिग्गज भी अंतिम संस्कार में पहुंचे। जहां हर किसी की आंखे नम थी। नंदमुरी हरिकृष्ण के फैंस भी हजारों की तादाद में वहां अपने दिग्गज अभिनेता को आखिरी विदाई देने आए।

Google images
जूनियर एनटीआर के दोस्त और सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और महेश बाबू ने जूनियर एनटीआर और उनके परिवार को इस दुख घड़ी में ढांढस बंधाया अभिनेता के दर्शन करने के लिए इकट्ठा हुए थे। नंदमुरी हरिकृष्ण को मुखाग्नि उनके छोटे बेटे कल्याण राम ने दिया।

Post a Comment

0 Comments