पटना(अमित जायसवाल) : बिहार की राजधानी पटना में हुए दोहरे हत्याकांड में पटना पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. इस मामले की जांच में जो बात निकलकर सामने आ रही है, उसके मुताबिक पत्नी सपना दासगुप्ता ने ही रिटायर्ड कमिश्नर हरेन्द्र प्रसाद सिंह की हत्या की थी. उसके बाद रिटायर्ड कमिश्नर का वफादार शोएब वहां पहुंच गया. जब उसने मामले को देखा तो गुस्से में आकर उसने कमिश्नर की पत्नी की हत्या कर डाली. आपको बता दें कि घटना की जांच कर रही पटना पुलिस ने पहले ही घर के नौकर चाकरों को हिरासत में लिया हुआ था.
पत्नी ने ही मारा था रिटायर्ड कमिश्नर को
मिल रही जानकारी के मुताबिक पुलिस की पूछताछ में शोएब ने ये बड़ा राज उगला है. मालूम हो कि शोएब रिटायर्ड कमिश्नर के घर का केयर टेकर था. इसके साथ ही साथ वो रिटायर्ड कमिश्नर का काफी वफादार भी था. वो उनसे बहुत प्यार करता था. उसने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसने जब ऐसी घटना को देखा तो उसका गुस्सा फूट पड़ा. उसने कबूल किया है कि उसने कमिश्नर की पत्नी की हत्या की. लेकिन रिटायर्ड कमिश्नर की हत्या उनकी पत्नी ने पीट-पीटकर कर दी थी.
पटना पुलिस ने किया है बड़ा खुलासा
मालूम हो कि गुरुवार की रात बिहार की राजधानी पटना में लघु सिंचाई विभाग के रिटायर्ड कमिश्नर और उनकी पत्नी की घर में घुसकर हत्या कर देने का मामला सामने आया था. पटना के पॉश इलाके बुद्धा कॉलोनी की है जहां हरेन्द्र प्रसाद सिंह और पत्नी सपना दासगुप्ता की अपराधियों ने गला दबाकर हत्या करने की बात कही जा रही थी.
घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी मनु महाराज सहित तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुट गए थे. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का लग रहा है, क्योंकि पति-पत्नी के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं. लेकिन अब जांच के बाद इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. सभी पहलुओं से पर्दा उठ गया है.
कमिश्नर दंपती मर्डर मामला : सीवान में है जमीन का बड़ा प्लॉट, 6 करोड़ रुपए में चल रही थी डील
0 Comments