बॉलीवुड इंडस्ट्री मशहूर विलेन शक्ति कपूर वह लोग आज भी अलग-अलग बजाओ से याद करते हैं । आपको बता दें कि शक्ति कपूर का जन्म 3 सितंबर 1958 को हुआ था। तो आज एक बड़ा ही खास दिन है क्योंकि आज हमारे शक्ति कपूर का जन्म दिवस है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में शक्ति कपूर ने लगभग 700 से ज्यादा फिल्में की हैं। फिल्मों में ज्यादातर आप उन्हें विलेन का रोल करते हुए देखते होंगे। शक्ति कपूर के बहुत से ऐसे डायलॉग थे जो आज भी लोगों को हंसने पर मजबूर कर देते हैं।
शक्ति कपूर ने हमेशा से ही विलेन का किरदार बखूबी निभाया है। शक्ति कपूर का कद 5 फुट 9 इंच लंबा है। एक दौर था जब लोग उनसे बहुत नफरत किया करते थे और एक आज का समय है जो हर कोई उन्हें याद करता है। आज शक्ति कपूर के जन्म दिवस के खास अवसर पर हम याद करेंगे शक्ति कपूर के वह खास डायलॉग जिन्होंने 90 के दशक में आप लोगों को पूर्ण गुदगुदाया है।
1.कर दो ऐसी घटना, वो सीधे पहुंचे पटना
मूवी- हम आपके दिल में रहते हैं
2. टाइम मास्टर गोगो नाम है मेरा, आंखें निकाल कर गोटियां खेलता हूं
मूवी- अंदाज अपना अपना
3. जो भी प्यार से मिला हम उसी के हो लिए, जहां पर खटिया मिली हम वहीं पर सो लिए
मूवी- राजा बाबू
4. आला रे आला इस्पेक्टर भिंडे आला, हाथ में लेकर कानून का तालाब
मूवी- बोल राधा बोल
5. मैं तो नन्हा सा मुन्ना सा प्यारा सा बच्चा हूं, आऊं
मूवी- बोल राधा बोल
शक्ति कपूर के जन्मदिन के इस खास अवसर पर आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और मुझे फॉलो करना ना भूलें।
0 Comments