Third party image reference
इस हफ्ते बॉक्स आफिस पर धमाल मचाने के लिए 4 फिल्में रिलीज़ की गई जिनमे से एक फ़िल्म सुपरहिट साबित हुई वही दूसरी फिल्म फ्लॉप हो गया और बाकी दो फिल्मों का फ्लॉप से भी ज़्यादा बुरा हश्र हुआ है के उनका नाम तक आप नही जानते होंगे, चलिए हम आपको बताते हैं के इस हफ्ते कोनसी 4 फिल्मों में से किस फ़िल्म ने कितना कलेक्शन किया है और इनमें से कोनसी फ़िल्म देख चुके हैं या कोनसी फ़िल्म देखने वाले हैं हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं।
1.STREE
Third party image reference
इस फ़िल्म में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में हैं, ये फ़िल्म हॉरर कॉमेडी है ये फ़िल्म इस हफ्ते में सबसे ज़्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म है जिससे साफ जाहिर है के ये फ़िल्म सुपरहिट है, फ़िल्म लोगों को बहुत पसंद रही है इसी के चलते फ़िल्म ने अपने पहले दिन 6 से 7 करोड़ की कमाई की है, ओर दूसरे दिन फ़िल्म ने जबरदस्त कमाई की ओर 9 से 10 करोड़ की कमाई की है, ओर फ़िल्म का बजट ही सिर्फ 20 करोड़ है इसलिए ये फ़िल्म सुपरहिट मानी जा रही है .
2.YAMLA PAGLA DEEWANA PHIR SE
Third party image reference
इस फ़िल्म को सभी जानते है यमला पागल दीवाना सिरीज़ की तीसरी फिल्म है इसके पहले भाग हिट है वही दूसरा भाग लोगों की उम्मीद पर खरा नही उत्तर पाया और फ़िल्म एवरेज रही इसलिए तीसरे भाग से लोगों को कम ही उम्मीदें है और लगभग 30 करोड़ के बजट में बनी इस फ़िल्म ने पैग़लहले दिन सिर्फ 1 से 2 करोड़ रुपए की कमाई की है और दूसरे दिन भी लगभग 2 करोड़ की कमाई की जिस इस फ़िल्म को फ्लॉप मैन लिया गया है , इस फ़िल्म में धर्मेंद्र ओर उनके दोनों बेटे सनी देओल ओर बॉबी देओल मुख्य भूमिका में फिर भी फ़िल्म सफल होने में नाकाम रही,
3.THE ANSWER
Third party image reference
विक्टर बनर्जी की ये फ़िल्म भी 31 अगस्त को ही रिलीज़ हुई है पर छोटे बेनर ओर छोटो स्टारकास्ट की वजह से फ़िल्म का कुछ आता पता नही चला पाया है और कुछ चुनिदा जगह ही फ़िल्म चली है जिससे इसकी तर्क किसी का ध्यान नही हर ओर फ़िल्म सुपरफ्लॉप हो गयी
4.RAAJMA CHAWAL
Third party image reference
ये फ़िल्म भी 31 अगस्त को सिनेमा घर मे आयी और पता भी नही चला इस फ़िल्म में अनिरुद्ध तिवारी और अमायरा दस्तूर मुख्य भूमिका में हैं, ये फ़िल्म लव स्टोरी कॉमेडी है पर फ़िल्म सुपर फ्लॉप हो गयी और किसी को इस फ़िल्म का पता भी नही।
0 Comments