अपने अस्तित्व की लड़ाई को लेकर बसपा प्रमुख मायावती चुनावी मैदान में उतर चुकी है। विधानसभा (2012-2017) एवं लोकसभा (2014) चुनाव में मिली करारी हार के बाद एक बार फिर मायावती जनाधार को अपने पक्ष में कर राजनीति की मुख्यधारा में आती दिख रही हैं।
दरअसल कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिली एक सीट पर जीत का असर आज कर्नाटक निकाय चुनाव के दौरान देखने को मिला। जब बसपा प्रमुख ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से राजनीति के सारे दाव पेंच को उलट फेर कर रख दिया, हांलाकि इस चुनाव में 982 सीटें हासिल कर कांग्रेस पार्टी पहले तो 929 सीटों के साथ बीजेपी दूसरे स्थान पर रही।
वहीं 375 सीटें हासिल कर जेडीएस तीसरे तो बीएसपी ने 13 सीटें पाकर चौथा स्थान कब्जा किया। बता दें कि उत्तर प्रदेश राज्य से हटकर अन्य राज्य में बसपा प्रमुख को मिली इस जीत को राजनीति के जानकार बड़ी कामयाबी मान रहे हैं। मायावती ने अपने जोरदार प्रदर्शन से यह साफ कर दिया कि अब वह पीछे मुड़कर नहीं देखने वाली हैं।
0 Comments