खंडवा। शहर में गुरुवार को मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करते हुए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि अब 12वीं कक्षा में 80 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले सीबीएसई के सभी वर्ग के विद्यार्थियों की फीस मामा (यानि शिवराज सिंह चौहान) भरेगा। पहले विद्यार्थियों को निशुल्क प्रवेश के लिए 85 प्रतिशत अंक लाना पड़ता था।
यहां उन्होंने 500 बिस्तर का अस्पताल और नर्सिंग कोर्स शुरू करने की भी घोषणा की। चार साल पहले शहर में की गई नर्मदा जल के मीटर नहीं लगने की घोषणा को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि मीटर नहीं लगने दिए जाएंगे।
इसके साथ ही पं. दीनदयान उपाध्याय की प्रतिमा के अनावरण, नागचून तालाब अटल सरोवर के लोकार्पण, जावर-सिहाड़ा उद्वहन सिंचाई योजना के भूमिपूजन और पुनासा जन आशीर्वाद यात्रा का रोड शो कि या। पत्नी साधनासिंह के साथ दादाजी दरबार पहुंचकर पूजन-हवन कि या। सीएम चौहान दोपहर डेढ़ बजे यहां से जावर के लिए रवाना हो गए।
0 Comments