टीवी रियलिटी शो स्प्लिट्सविला एक ऐसा रियलिटी टीवी शो है जो आपको काम के साथ साथ नाम भी देता है। प्रिंस नरूला, दिव्यांका अग्रवाल नैना सिंह, मयंक गाँधी जैसे टीवी सितारे इसी शो की देन हैं।स्प्लिट्सविला सीज-ऑन 10 में प्रियांक शर्मा और दिव्यांका अग्रवाल के हाथों एक टास्क में शिकस्त होने के बाद बाहर हुई प्रतियोगी ऋतू जी इन दिनों अपने नवीनतम फोटोशूट के चलते सुर्ख़ियों में हैं।
ऋतू इस फोटोशूट में मॉडल युक्तिव के साथ नजर रही हैं। ऋतू जीउस समय सुर्ख़ियों में आई थी जब उन्होंने बिग बॉस कंटेस्टेंट प्रियांक शर्मा और विकास के बीच के सम्बंधों पर मीडिया में टिप्पणी की थी।
अपने बोल्ड अंदाज़ के अलावा ऋतू जी अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए अपनी बोल्ड तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं।सोशल मीडिया साईट इन्स्टाग्राम पर करीब डेढ़ लाख लोग ऋतू को फॉलो करते हैं।
ऋतू जी लाइमलाइट में रहना भली भांति जानती हैं लिहाज़ा कभी अपनी तस्वीरों से तो कभी अपनी बोल्ड स्टेटमेंट से ऋतू सबका ध्यान अपनी तरफ खींच ही लेती हैं।
ऋतू अमेरिकन सिंगर बेयोंस की ज़बरा फैन हैं और उन्ही की तरह सिंगर और डांसर बनना चाहती हैं जिसके लिए वो कई कॉन्सर्ट और लाइव शोज भी कर चुकी हैं।
0 Comments