अक्षय कुमार की गोल्ड 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है। बॅालीवुड के लिहाज से यह इस साल की सबसे बहुप्रतिक्षित फिल्म है। लेकिन टीवी के फैंस के लिए भी गोल्ड एक खास तोहफा लेकर आया है।
इसकी वजह हैं मौनी रॅाय। जी हां, गोल्ड से पहले मौनी रॅाय की यह तस्वीरें वायरल हो रही हैं,जिसे देखकर आपकी नजर हटाना मुश्किल हो जाएगा। वह यह कि यह फ़िल्म छोटे पर्दे की सुपरस्टार मौनी रॉय की डेब्यू फिल्म है।
इस फिल्म की पहली झलक के बाद से ही मौनी रॉय लगातार चर्चा का विषय बन गयी हैं।वैसे यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि मौनी में बॉलीवुड की सुपरस्टार बनने की सारी खूबी है।
यह हम नहीं बल्कि यह तस्वीरें बयान कर रही हैं जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।वैसे आपको भी इन तस्वीरों को देखने के बाद यकीन हो जाएगा कि खान्स की सभी हीरोइन को यह तस्वीरें कड़ी टक्कर देती हैं।
यहां देखिए तस्वीरें
मौनी रॅाय
मौनी इन दिनों टीवी की सबसे लोकप्रिय एक्ट्रेस में शामिल हो चुकी हैं।इसकी वजह उनका डेब्यू है।
कस्तूरी
फिर वह एकता की शो में कस्तूरी के किरदार में दिखाई दी। इसके साथ वह शो जरा नचके दिखा में भी नजर आयी।
गौरव चोपड़ा के साथ
वह 2009 में गौरव चोपड़ा के साथ पति -पत्नी और वो में नजर आयी। इसके साथ वह टीवी शो दो सहेलियां में भी नजर आयी।
महादेव ने बदली जिदंगी
देवों के देव महादेव से मौनी की जिंदगी बदल गई। इस शो में उन्होंने शति का किरदार निभाया और यही पर उनकी मुलाकात बॅाएफ्रेंड मोहित रैना से हुई।
एकता की वजह से
मौनी ने एकता के शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी से अपने करियर की शुरुआत की थी।
सुपरस्टार
नागिन के लांच होते ही मौनी रॅाय सुपरस्टार बन गई। इस शो के नंबर वन बनने के कारण वह भी नंबर 1 टीवी एक्ट्रेस बन गई।
सलमान ने बनाया लकी
यह दोनों साल मौनी के लिए लकी रहने वाला है। सलमान खान से उनकी मुलाकात बिग बॅास के सेट पर हुई। वहीं पर मौनी को अपना गॅाडफादर मिल गया।
0 Comments