सलमान खान की फिल्म अच्छी हो या बुरी को बॉक्स ऑफिस पर कमाई जरूर करती है. रेस 3 को ही देख लीजिए क्रिटिक्स और दर्शकों ने इस फिल्म की जमकर बुराई की लेकिन सलमान के फैन को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा और फिल्म रिकॉर्ड तोड़ शुरुआत करते हुए कुछ ही दिनों में बॉक्स ऑफिस से बाहर हो गई. लेकिन 2017 की ईद में रिलीज हुई ट्यूबलाइट ने सलमान खान के करियर पर ऐसा दाग लगाया जो कभी साफ नहीं हो सकता है.
सोहेल खान और सलमान खान की ट्यूबलाइट के लेखक और और निर्देशक कबीर खान थे. जिन्होंने सलमान खान के साथ एक था टाईगर और बजरंगी भाईजान जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं. एक था टाइगर और बजरंगी भाईजान दोनों ही फिल्में कबीर खान ने लिखी और निर्देशित भी की, लेकिन ट्यूबलाइट में कबीर खान मात खा गए और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई थी.
करीबन 170 करोड रुपए के बजट में बनी सलमान खान की ट्यूबलाइट ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 105.86 करोड रुपए की कमाई की थी. वही इस फिल्म के सेटेलाइट अधिकार करीबन 60 करोड रुपए में और म्यूजिक राइट्स करीबन 20 करोड रुपए में बेचे गए थे. इस तरह फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म की लागत से 15 करोड रुपए ज्यादा वसूल कर लिए. लेकिन निर्माताओं से फिल्म खरीद कर दर्शकों को फिल्म दिखाने वाले डिस्ट्रीब्यूटर्स को इस फिल्म से एक रुपए का फायदा नहीं हुआ.
सलमान के नाम पर महंगी कीमत पर निर्माताओं से सलमान की फिल्म खरीदने वाले डिस्ट्रीब्यूटर्स को अच्छा खासा घाटा हुआ. लेकिन यहां भी सलमान ने अपनी दरियादिली दिखाई और डिस्ट्रीब्यूटर्स को होने वाले घाटे का 50% अपनी जेब से दिया. खबरों के अनुसार सलमान ने करीबन 32 करोड़ रुपए डिस्ट्रीब्यूटर को उनका घाटा कम करने के लिए चुकाए आए थे.
शायद ही कोई बॉलीवुड स्टार हुआ हो जिसने अपनी फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर्स को घाटा होने पर अपनी जेब से पैसे दिए हो. सलमान में भी शायद यह पहली बार ही किया है. वही देखने वाली बात यह भी है कि जिस फिल्म से सलमान को बहुत बड़ा घाटा हुआ, वह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के क्लब में शामिल है.
0 Comments