जी हाँ दोस्तों, संजय दत्त और पूजा भट्ट की 'सड़क' का बनने वाला हैं सीक्वल, जिसकी आॅफिश्यल एनाउंसमेंट हो चुकी हैं। इस फिल्म की रिलीज़ डेट बताते हुए फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्विट करके बताया हैं कि 'सड़क' फिल्म अगले साल, यानि 2019 में 15 नवंबर को रिलीज़ होगी।
बतादें, इस सीक्वल को महेश भट्ट के विशेष फिल्म्स के बेनर तले बनाया जा रहा हैं। हालाँकि, अभी फिल्म की स्टारकास्ट की एनाउंसमेंट नहीं हुई हैं। लेकिन, माना जा रहा हैं, इस फिल्म में पूजा भट्ट की बहन आलिया भट्ट मुख्य किरदार निभा सकती हैं और साथ में संजय दत्त भी नज़र आ सकते हैं।
सुपरहीट फिल्म 'सड़क' में संजय दत्त एक टेक्सी ड्राईवर केे किरदार में नज़र आए थे, जिसे महारानी नाम के ट्रांसजेंडर के कोठे पर फंसी एक लड़की से प्यार हो जाता हैं और उसे बचाने के लिए संजय दत्त महारानी को टक्कर देते हैं। अब इस सीक्वल की कहानी क्या होगी, ये तो धीरे-धीरे ही पता चलेगा। खैर, आप इस सीक्वल में फिर से संजय दत्त को देखना चाहेंगे? कमेंट करके ज़रुर बताएं।
0 Comments