Recent Posts

आराध्या बच्चन ने पहली बार देखी माँ ऐश्वर्या की फिल्म, दिया ऐसा रिएक्शन

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन एक स्टार किड है | वो जो भी करती है | वो अभी से ही सुर्खियों में बन जाता है | अब आराध्या ने पहली बार अपनी माँ ऐश्वर्या की फिल्म देखी और उस पर अपना रिएक्शन भी दिया |

आराध्या बच्चन ने पहली बार देखी माँ ऐश्वर्या की फिल्म, दिया ऐसा रिएक्शन
instagram
ऐश्वर्या ने अपने एक इंटरव्यू में खुद इस बात को बताया कि आराध्या ने उनकी जो पहली फिल्म देखी वो है फन्ने खां, इस फिल्म के लिए आराध्या ने अपने दोस्तों और उनके पेरेंट्स को भी न्यौता दिया था | माँ की इस फिल्म को देखने के बाद आराध्या के चेहरे पर एक मुस्कान थी |

instagram
बकौल ऐश्वर्या, आराध्या के चेहरे की ये मुस्कान सब बयान कर रही थी कि उसे ये फिल्म कैसी लगी | ऐश्वर्या ने कहाँ कि उन्हें इस बात की ख़ुशी है | उनकी बेटी ने उनकी पहली फिल्म फन्ने खां देखी है |

instagram
खैर ऐश्वर्या की बेटी को भले ही ये फिल्म पसंद आयी हो | लेकिन दर्शको ने इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से नकार दिया है | फिल्म अपने साथ रिलीज हुई फिल्मो मुल्क और कारवां से काफी पीछे छूट गयी है और मंगलवार तक कुल 8 करोड़ के कमाई के आंकड़े को ही पार कर पाई है | वही मुल्क और कारवां 9 करोड़ के कमाई के आंकड़े को पार कर चुकी है |

आपको ऐश्वर्या की ये फिल्म कैसी लगी | अपने विचार कमेंट बॉक्स में दे |
आर्टिकल सोर्स : आजतक और इंडिया टुडे

Post a Comment

0 Comments