Recent Posts

रफी की पुण्यतिथि पर रिलीज हुआ 'बदन पे सितारे' का नया वर्जन, फन्ने खान में अनिल ने किया है परफॉर्म

रफी की पुण्यतिथि पर रिलीज हुआ 'बदन पे सितारे' का नया वर्जन, फन्ने खान में अनिल ने किया है परफॉर्म
मुंबई: गायक की 38वीं पुण्यतिथि पर मंगलवार को अभिनेता ने लोकप्रिय फिल्म गीत 'बदन पे सितारे लपेटे हुए..' के नए संस्करण को रिलीज किया। इसे सोनू निगम ने गाया है। मूल गाना वर्ष 1969 में फिल्म 'प्रिंस' में अभिनेत्री वैजयंतीमाला और दिवंगत वरिष्ठ अभिनेता शम्मी कपूर पर फिल्माया गया था। गाने का नया संस्करण अनिल कपूर अभिनीत फिल्म '' में लिया गया है।

अनिल ने ट्वीट किया, "मेरे सर्वकालिक पसंदीदा गीतों में से एक गीत 'बदन पे सितारे' को दोबारा तैयार किया गया और मेरे दोस्त सोनू निगम ने इसे गाया है। यह गीत सर्वकालिक महान 'फन्ने खान' मोहम्मद रफी साहब को हमारी श्रद्धांजलि है।"

अतुल मांजरेकर निर्देशित 'फन्ने खान' डच फिल्म 'एव्रीबडी इज फेमस' से प्रेरित है। राकेश ओमप्रकाश मेहरा इसके सहनिर्माता हैं। फिल्म में अनिल कपूर के अलावा ऐश्वर्य राय बच्चन, दिव्या दत्ता और राजकुमार राव हैं।

यह फिल्म एक उभरते हुए गायक की कहानी है। महान गायक मोहम्मद रफी का निधन 1980 में हृदयाघात से हुआ था। उनके गाए गानों की सूची बहुत लंबी है जिनमें से अधिकांश आज भी बेहद लोकप्रिय हैं।

Post a Comment

0 Comments