Recent Posts

कैंसर की वजह से इस मशहूर अभिनेत्री का हुआ निधन, गम में डूबा पूरा बॉलीवुड

नमस्कार दोस्तों हमारे चैनल में आप सभी का हार्दिक स्वागत हैं। दोस्तों, कैंसर एक जानलेवा बीमारी हैं। कैंसर के मरीज जल्दी ठीक नहीं होते हैं क्योंकि इसके लक्षणों का पता देर से चलता हैं। जितनी जल्दी कैंसर के बारे में पता चलता हैं उसका इलाज कराना भी उतना ही आसान हो जाता हैं। लेकिन, हर कोई इतना खुशनसीब नहीं होता हैं कि कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी को मात दे सके। पिछले कुछ महीनों में हमारे बॉलीवुड के भी कुछ सितारे इसकी चपेट में आने से नहीं बच पाए हैं।

कैंसर की वजह से इस मशहूर अभिनेत्री का हुआ निधन, गम में डूबा पूरा बॉलीवुड
Third party image reference
इस लिस्ट में इरफ़ान खान और सोनाली बेंद्रे जैसे बड़े कलाकारों का नाम भी शामिल हैं। एक तरफ जहाँ इरफ़ान खान और सोनाली बेंद्रे भारत से दूर विदेशी धरती पर अपने कैंसर का इलाज करवा रहे हैं तो वहीं, दूसरी ओर बॉलीवुड की एक अभिनेत्री इस बीमारी को मात नहीं दे पाई और रविवार को देर रात उनका अस्पताल में निधन हो गया।

Third party image reference
दरअसल, बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री "सुजाता कुमार" का रविवार को कैंसर की वजह से निधन हो गया। उन्होंने 19 अगस्त को 11:26 बजे मुंबई के लीलावती में आखिरी साँस ली। 53 वर्षीय सुजाता काफी लंबे वक्त से "मेटास्टेटिक कैंसर" से जूझ रही थी और अस्पताल में भर्ती थी। सुजाता फिल्म डायरेक्टर शेखर कपूर की एक्स वाइफ और अभिनेत्री सुचित्रा कृष्णमूर्ति की बहन थी। सुचित्रा ने अपनी बहन के निधन की जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी।

Third party image reference
मिली जानकारी के अनुसार, सुजाता का कैंसर चौथे स्टेज पर था और उनके शरीर के कई अंदरूनी अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। सुजाता के निधन से पूरे फिल्म जगत में शोक का माहौल हैं। सुजाता इसके पहले साल 2012 में भी कैंसर का शिकार हुई थी लेकिन, तब इन्होंने इस बीमारी को मात दे दिया था। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी थी। लेकिन, हाल ही में वो एक बार फिर से कैंसर की चपेट में आ गई और इस बीमारी से हार गई।

Third party image reference
बता दें, सुजाता कुमार की पहचान मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी की ऑनस्क्रीन बहन के रूप में भी रही हैं। उन्होंने फिल्म "इंग्लिश-विंग्लिश" में श्रीदेवी की बहन का किरदार निभाया था। सुजाता इंग्लिश-विंग्लिश के अलावा "रांझणा", "सलाम-ए-इश्क" और "गोरी तेरे प्यार" में जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। साथ ही उन्होंने कई टीवी सीरियलों जैसे -होटल किंग्स्टन, बॉम्बे टॉकिंग और अनिल कपूर के शो "24" में काम किया हैं।
दोस्तों, अगर आप भी "सुजाता कुमार" को श्रद्धांजलि देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें। साथ ही पोस्ट को लाइक और शेयर करना बिल्कुल न भूलें।

Post a Comment

0 Comments