फिल्म संजू बॉलीवूड का नया सुल्तान तो पहले ही बन चुका है। अब रणवीर कपूर, विक्की कौशल और परेश रावल जैसे सितारों से सजी संजय दत्त की बायोपिक फिल्म ‘संजू’ बॉक्स ऑफिस पर 32 दिनों का सफर तय कर चुकी है। इन 32 दिनों में ‘संजू’ ने भारतीय सिनेमा की बड़ी से बड़ी फिल्म को धूल चटाई है और कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। सिनेमाघरों में 5वें हफ्ते का सफर तय कर रही ‘संजू’ ने अब तक अपने खाते में 340.05 करोड़ रुपए जोड़ लिए हैं। इतनी कमाई करने के बाद संजू फिल्मी दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है।
डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी ‘संजू’ ने यह स्थान आमिर खान की ‘पीके’ को धूल चटाकर अपने नाम किया है। ‘पीके’ ने सिनेमाघरों में 340 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। अब ‘संजू’ को सिर्फ केवल आमिर खान की ‘दंगल’ को पछड़ना है। दंगल ने जिसने सिनेमाघरों में 387.38 करोड़ रुपए का कारोबार किया था।
बॉलीवुड लाइफ डाट कॉम के अनुसार फिल्म ‘संजू’ में संजय दत्त का किरदार निभाने वाले रणबीर कपूर की उनके अभिनय के लिए खूब तारीफ हो रही है। दर्शकों ने तो यहां तक कह दिया है कि ‘संजू’ रणबीर कपूर के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म है। कहा जा रहा है कि इससे पहले उन्होंने ‘रॉकस्टार’ और ‘बर्फी’ जैसी फिल्मों में जबरदस्त काम किया है लेकिन ‘संजू’ उनकी अब तक की सबसे अच्छी अदाकारी वाली फिल्म है। रणबीर कपूर के अलावा विक्की कौशल को भी दर्शक फिल्म ‘संजू’ में खूब पसंद कर रहे हैं। विक्की कौशल ने इस फिल्म में कमली नाम के इंसान का किरदार निभाया है, जो संजय दत्त का सबसे करीबी दोस्त है।
0 Comments