1. करण जौहर
जैसे कि आप सब जानते ही होंगे करण जौहर बॉलीवुड के सबसे जाने-माने फिल्म निर्माता तथा निर्देशक है उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस यानी धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले कई बड़ी-बड़ी बॉलीवुड फिल्मो का निर्माण किया है। करण ने ऐसी ही एक फिल्म को बनाने की घोषणा साल 2000 में की थी।
2. आदित्य चोपड़ा
आपमें से बहुत कम लोग ही जानते होंगे फिल्म निर्माता करण जौहर और आदित्य चोपड़ा एक ज़माने में बहुत अच्छे दोस्त हुआ करते थे। दोनो एक दूसरे को बचपन से जानते थे। इतना ही नहीं दोनों ने एक साथ ही फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। पर इस दोस्ती में दरार तब आई जब करण जौहर ने साल 2000 में 'सैफ अली खान', और 'करीना कपूर', के साथ फिल्म kurbaan बनाने की घोषणा की थी।
3. अंत में किया क्या
हालांकि फिल्म kurbaan की घोषणा करने के बाद करण जौहर ने इस फिल्म को पीछे रख 'कभी खुशी कभी ग़म', बनाने की शुरुवात कर दी। जिससे आदित्य चोपड़ा को लगा कि करण का kurbaan फिल्म बनाने का अब कोई इरादा नहीं है। आदित्य को इस फिल्म की थोड़ी कहानी भी पता थी जिस वजह से उन्होंने करण से बिना पूछे ह्म वहीं कहानी के साथ फिल्म NewYork का निर्माण कर दिया। कुछ समय के बाद करण को kurbaan की याद आई और उन्होंने भी फिल्म की शूटिंग शुरू करवा दी। बाद में करण को पता चला कि आदित्य भी इसी कहानी पर फिल्म बना रहे हैं तो उन्होंने आदित्य को उनकी फिल्म ड्रॉप करने को कहा पर आदित्य नहीं माने वहीं दूसरी तरफ kurbaan की शूटिंग भी आधे से ज़्यादा आगे बढ़ चुकी थी जिस वजह से यह दोनों फिल्में रिलीज़ हुई पर आदित्य की फिल्म हिट रही वहीं करण की फिल्म फ्लॉप हो गई।
0 Comments