पिछले कुछ महीनो में बॉलीवुड के कुछ सितारें भी कैंसर की चपेट में आने से बच नहीं पाए हैं। बता दें कि सिर्फ सोनाली बेंद्रे ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के तमाम ऐसे सितारें हैं जो कैंसर से अपनी जंग लड़ चुके हैं। इस लिस्ट में इरफ़ान खान और सोनाली बेंद्रे जैसे कलाकारों का नाम भी आता हैं।
Third party image reference
जहाँ एक तरफ इरफ़ान खान और सोनाली बेंद्रे भारत से दूर विदेशी भूमि पर अपने कैंसर का इलाज करवा रहे हैं तो वहीँ दूसरी ओर बॉलीवुड की एक अभिनेत्री कैंसर की इस बीमारी को मात नहीं दे पाई और उसने कल रविवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया।
Third party image reference
टीवी और फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस सुजाता कुमार का कैंसर के कारण निधन हो गया। वह एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ति की बहन थीं। उन्होंने फिल्म इंग्लिश विंग्लिश में श्रीदेवी की बहन का रोल भी निभाया था।
Third party image reference
दरअसल बॉलीवुड की प्रसिद्ध एक्ट्रेस सुजाता कुमार का कल देर रात कैंसर की वजह से निधन हो गया। सुजाता फिल्म डायरेक्टर शेखर कपूर की पूर्व पत्नी थी। साथ ही वे एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ति की बहन भी थी। सुजाता के निधन की ये दुखद खबर उन्ही की बहन सुचित्रा ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी हैं।
Third party image reference
सुजाता ने फिल्म इंग्लिश-विंग्लिश में श्रीदेवी की बहन का रोल निभाया था । सुजाता का कैंसर चौथी स्टेज पर था । उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था । फिल्म इंग्लिश विंग्लिश की रिलीज से पहले सितंबर दो हजार बारह में सुजाता ने बताया था कि उनका कैंसर अब पूरी तरह से ठीक हो गया है। सुजाता पिछले कुछ दिनों से मेटास्टेटिक कैंसर से जूझ रही थी।
Third party image reference
अपनी बहन की मौत की खबर देते हुए सुचित्रा ने ट्विटर पर लिखा कि सुजाता कुमार अब इस दुनियां में नहीं रही। वो हमें उन्नीस अगस्त दो हजार अठारह रात ग्यारह बजकर छब्बीस मिनट पर छोड़ कर चली गई। आज सुबह ग्यारह बजे विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।
Third party image reference
जानकारी के मुताबिक सुजाता का कैंसर स्टेज चार पर था। उनके शरीर के अंदरूनी अंगो ने काम करना बंद कर दिया था। सुजाता इसके पहले साल दो हजार बारह में भी कैंसर की शिकार हुई थी। लेकिन तब उन्होंने इस बीमारी को मात दे दिया था। इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी थी। लेकिन हाल ही में वे फिर से कैंसर की चपेट में आ गई और इस बार इस बीमारी से बच नहीं पाई।
Third party image reference
सुजाता की मौत की खबर से पुरे बॉलीवुड में शोक की लहर हैं। उनके परिवार वाले और प्रशंसक काफी सदमे में हैं। हम भी इश्वर से सुजाता की आत्मा की शान्ति की प्रार्थना करते हैं। फिल्मों के अलावा सुजाता टीवी स्क्रीन पर भी नज़र आ चुकी हैं। वे स्टार वन के धारावाहिक होटल किंगस्टन, जी कैफे के सीरियल बॉम्बे टॉकिंग और अनिल कपूर के शो चौबीस में काम कर चुकी हैं
Third party image reference
दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट और तस्वीरें पसंद आई हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं
0 Comments