Recent Posts

कोई भी सपना अधूरा नहीं रहना चाहिए, बेहतर है वो टूट जाए

कोई भी सपना अधूरा नहीं रहना चाहिए, बेहतर है वो टूट जाए
भोपाल। एक आम आदमी की जद्दोजहद की कहानी को बयां करती फिल्म 'दिल्ली 47 किलोमीटर' 10 अगस्त को मप्र में रिलीज हो रही है। गुरुवार को फिल्म के डायरेक्टर शादाब खान, लीड एक्टर रजनीश दुबे और एक्ट्रेस डॉली तोमर ने पत्रिका प्लस से विशेष बातचीत के दौरान अपनी जर्नी शेयर की...

डॉली तोमर, एक्ट्रेस: मैं मथुरा से हूं पढ़ाई के बाद एक्टिंग के लिए बॉम्बे शिफ्ट हो गई थी। मेरा मानना है कि कोई भी सपना अधूरा नहीं रहना चाहिए, बेहतर है वो टूट जाए, बस इसलिए मैं मुम्बई चली गई। अब तक साउथ की तीन फिल्में कर चुकी हूं, दिल्ली-47 के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हूं।

फिल्म के डायरेक्टर शादाब मेरे फ्रेंड हैं उन्होंने जब मुझे कहानी सुनाई तो मुझे बहुत अच्छी लगी, तब मुझे पता नहीं था कि वो मुझे ये फिल्म ऑफर करेंगे। एक दो बार मिलने के बाद जब उन्होंने मुझे कुछ लाइन्स बोलने को दी और मैंने वो बोल दीं, बस उसके बाद उन्होंने मुझे इस फिल्म के लिए कास्ट किया। फ्यूचर में भी शादाब खान के साथ कुछ प्रोजेक्ट्स पर बात चल रही है।

रजनीश दुबे, एक्टर : मैं मूलत: बैरसिया से हूं, 2001 से मैंने थिएटर सीखना शुरू किया, तब मैं यूपीएससी की कोचिंग कर रहा था और घर पर बिना बताए चोरी-छुपे थिएटर सीखता था। 2004 में मुम्बई में एक्टिंग क्लास ज्वाइन की। इसके बाद मुझे इंडस्ट्री में एक बांग्ला एड मिला जो बिपाशा बासु के साथ था।

इसके बाद एक ऑडिशन के जरिए पहेली फिल्म मिली उसमें मैं शाहरुख खान के दोस्त का किरदार था। फिर जीटीवी के शो शाबास इंडिया के 100 एपिसोड किए। बीच में मेरा बहुत खराब टाइम रहा उस समय शादाब भाई ने मुझे मोटिवेट किया और एक दिन उन्होंने कहा कि एक फिल्म बना रहा हूं और मैंने बिना सोचे समझे हां कर दी। मैं 5 साल की उम्र से एक्टिंग कर रहा हूं, बैरसिया में 200 सालों से रामलीला होती है जिसमें मैं राम या लक्ष्मण का किरदार निभाता था। फ्यूचर में भी शादाब खान के साथ कुछ प्रोजेक्ट्स पर बात चल रही है।

शादाब खान, डायरेक्टर : यह फिल्म एक तंज है कि देश की राजधानी दिल्ली से महज 47 किमी दूरी पर स्थित वेस्टर्न यूपी में किस-किस तरह का क्राइम होता है। फिल्म 20 जुलाई को रिलीज हो चुकी हैं, कुछ राज्यों में बाद में हमने इसे बाद में रिलीज किया है। मप्र में यह फिल्म 10 अगस्त को रिलीज हो रही है।

मुझे रिएलिटी बेस्ड फिल्में बनना पसंद है। पहली फिल्म बीए पास-2 भी बॉलीवुड इंडस्ट्री की रिएलिटी पर बेस्ड थी। दिल्ली 47 किलोमीटर लिखने से पहले मैंने अपने आसपास ऐसी घटनाओं को होते हुए देखा था। ये फिल्म गोवा, भोपाल, बैरसिया और वेस्टर्न यूपी में शूट हुई है।

Post a Comment

0 Comments