बॉलीवुड फिल्म निर्माताओं ने भी अब हाई बजट फिल्में बनाना शुरू कर दिया है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर हर महीने नए नए रिकॉर्ड बनते हैं तथा नए नए रिकॉर्ड टूटते हैं। बॉलीवुड फिल्मों को दुनिया भर में पसंद किया जाता है। बॉलीवुड फिल्मों के लिए 100 करोड़ की कमाई करना अब आम बात हो गई है। अब सभी अभिनेता की फिल्में 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाती है। 15 अगस्त के दिन रिलीज हुई फिल्म सत्यमेव जयते और गोल्ड को बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग मिली है। दोनों ही फिल्में दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है।
अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड ने पहले दिन 25 करोड़ की धुआंधार कमाई की है तथा दूसरी ओर जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते 20 करोड़ की बेहतरीन कमाई की है। फिल्म गोल्ड को भारत में लगभग 3200 स्क्रीन पर रिलीज किया गया था तथा सत्यमेव जयते को 2700 स्क्रीन पर रिलीज किया गया था। इन दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन बेहतरीन कमाई की है। इसी के साथ यह दोनों ही फिल्में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों में शामिल हो चुकी है।
फिल्म गोल्ड और सत्यमेव जयते मिलकर बॉक्स ऑफिस पर 15 अगस्त के दिन कुल 45 करोड़ों की कमाई की है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि ऐसा पहली बार हुआ है जब भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 45 करोड़ का कलेक्शन हुआ है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 1 दिन की सर्वाधिक कमाई 42 करोड़ हैं। अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्म ने मिलकर यह बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
0 Comments