Recent Posts

क्या अपने पति की शिकायत का पिटारा लेकर फिर से वापस आ रही हैं 'रिंकू भाभी'?

क्या अपने पति की शिकायत का पिटारा लेकर फिर से वापस आ रही हैं 'रिंकू भाभी'?
अपनी जबरदस्त कॉमेडी से हर किसी को गुदगुदा देने वाले कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के पुराने शो 'कमेडी नाइट्स विद कपिल' के शो की 'गुत्थी' के किरदार से लोगों का दिल जीता था. सुनील के फैंस के लिए एक और खुशखबरी है. जी हां! ऐसा लग रहा है कि सुनील ग्रोवर उसी मासूम औरत के में वेश में अपनी कॉमिक रोल की जबरदस्त टाइमिंग और सेंस ऑफ ह्यूमर के साथ एक बार फिर 'रिंकू भाभी' का किरदार निभाने वाले हैं.

सुनील ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर चंद तस्वीरों को शेयर किया है जिसका टायटल उन्होंने अपने पुराने वीडियो सॉन्ग के लाइन से किया है. इस वीडियो में सुनील ग्रोवर मासूम सी 'रिंकू भाभी' के किरदार में हैं जो अपने हसबैंड के 'इमोशनल अत्याचार' के बारे में बता रही हैं.

देखें वीडियो


बीते दिनों सलमान खान की आने वाली फिल्म 'भारत' को प्रियंका चोपड़ा ये छोड़ दिया था. इसके बाद से ही फैंस को उस एक्ट्रेस के नाम का कापी बेसब्री से इंतजार है जो फिल्म में देसी गर्ल की जगह सलमान खान के साथ नजर आएंगी. ऐसे में जहां अली अब्बास जफर प्रियंका के निजी कारणों की वहज के बैकआउट करने बाद इस फिल्म के लिए नई एक्ट्रेस तलाश रहे हैं वहीं कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने इस रोल के लिए अप्लाई किया.



दरअसल बीते दिनों सुनील ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में सुनील नैन्सी नाम की लड़की के किरदार में नजर आए. इस वीडियो में सुनील ग्रोवर कह रहे हैं कि उन्हें पता चला है कि फिल्म 'भारत' के लिए हीरोइन की जरूरत है और इसलिए वो इस फिल्म के लिए अप्लाई करना चाहती हैं. इसके आगे उन्होंने कहा कि उन्हें हीरोइन बनाया जाए क्योंकि वह इस किरदार के साथ न्याय करेंगे.

Post a Comment

0 Comments