Recent Posts

शाहरुख खान की फिल्म 'डुप्लीकेट' बाॅक्स अाॅफिस पर हिट रही थी या फ्लाॅप, जानिये विस्तार से

अाज हम अापको बताने वाले हैं कि 8 मई, 1998 को रिलीज हुई शाहरुख खान की मुख्य भूमिका वाली फिल्म डुप्लीकेट बाॅक्स अाॅफिस पर हिट रही थी या फ्लाॅप, साल 1998 में रिलीज हुई डुप्लीकेट बाॅलीवुड की एक बेहतरीन एक्शन, क्राइम, काॅमेडी फिल्म है।

शाहरुख खान की फिल्म 'डुप्लीकेट' बाॅक्स अाॅफिस पर हिट रही थी या फ्लाॅप, जानिये विस्तार से
Third party image reference
महेश भट्ट के निर्देशन में बनी बाॅलीवुड फिल्म डुप्लीकेट में शाहरुख खान, जूही चावला और सोनाली बेंद्रे ने प्रमुख किरदार निभाये, इस फिल्म के संगीत को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। चलिए दोस्तों हम अापको डुप्लीकेट फिल्म के कुल बजट और बाॅक्स अाॅफिस कलेक्शन के बारे में बताते हैं।

Third party image reference
करीब 10 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म डुप्लीकेट ने भारतीय सिनेमघरों में करीब 11 करोड़ रुपये की कमाई की थी, वहीं इस फिल्म का वर्ड वाॅईड बाॅक्स अाॅफिस कलेक्शन 22 करोड़ रुपये के अास-पास रहा था। दोस्तों साल 1998 में रिलीज हुई अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म डुप्लीकेट बाॅक्स अाॅफिस पर सेमी हिट साबित हुई थी।

Post a Comment

0 Comments