Recent Posts

सलमान खान ने जताया अटल जी के निधन पर शोक, लेकिन एक गलती की वजह से उड़ रहा है मजाक

सलमान खान इस समय अपनी फिल्म भारत की शूटिंग में व्यस्त हैं और इस फिल्म की शूटिंग के लिए वह इस समय माल्टा गए हुए हैं| इनके साथ माल्टा में कैटरीना कैफ, दिशा पटानी, तब्बू और सुनील ग्रोवर भी गए हुए हैं| सलमान खान के कैरियर की यह सबसे बड़ी फिल्म साबित होने वाली है और इसके लिए वह हर संभव कोशिश कर रहे हैं| बात करें भारत की तो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई 16 अगस्त को लंबी बीमारी के बाद गुजर गए| उनके निधन की वजह से जहां पूरा देश शोकमग्न हो गया और सभी नेता और बॉलीवुड स्टार्स अटल जी के निधन से दुखी नजर आए|बॉलीवुड की बहुत सारी सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी फीलिंग शेयर की |

Third party image reference
सलमान खान ने भी अटल जी के निधन पर सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है लेकिन उनके ट्वीट करने में इतनी ज्यादा देरी हो गई कि इसी बात का सोशल मीडिया यूजर्स ने उनका जमकर मजाक उड़ाया है| मंगलवार को सलमान खान ने ट्वीट करते हुए लिखा है की बहुत दुख की बात है कि "हमने अटल जी जैसा महान नेता वक्ता और असाधारण व्यक्ति खो दिया है" सलमान खान ने यह ट्वीट इंग्लिश में किया लेकिन 5 दिन बाद ट्वीट करने की वजह से लोगों ने उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया" एक युजर ने उनसे पूछा है की "आप कौन सा अखबार पढ़ते हैं भाई जान"

Third party image reference

Third party image reference

Third party image reference
वहीं एक यूज़र ने उनका मजाक उड़ाते हुए कहा है कि "भाई आपको न्यूज़ मिल गई ? कौन सा अखबार आता है आपके पास" वही एक यूज़र ने कहा है कि "भाई अपना न्यूज़पेपर बदलो उसने खबर देने में आपको लेट कर दिया है आप को तो अभी तक केरल बाढ़ पीड़ितों की खबर भी नहीं मिली होगी" इतना ही नहीं एक यूज़र ने तो सलमान खान की ट्वीट में ही गलती पकड़ ली उन्होंने सलमान खान की गलती को नोटिस किया है| आप भी इन तस्वीरों में देख कर उस गलती को नोटिस करने की कोशिश कीजिए कि वह गलती क्या है| आप इस बारे में क्या कहना चाहेंगे कि इतनी लेट ट्वीट करने की क्या वजह हो सकती है| सलमान खान को पता नहीं था या फिर उन्हें वाकई में पता नहीं था|

Post a Comment

0 Comments