खबरों के अनुसार सलमान खान के घर एक बार फिर शादी का माहौल बन रहा है. आप सोच रहे होंगे कि आखिरकार अचानक से सलमान के घर कौन शादी करने वाला है, आपके दिमाग में यह ख्याल भी आ रहा होगा कि सलमान वाकई में शादी करने वाले हैं. तो यह गलत है इस बार फिर सलमान नहीं बल्कि उनके भाई अरबाज खान दूसरी बार शादी करने की तैयारी में है.
खबरों के अनुसार अरबाज खान दूसरी शादी करने की तैयारी में है. जबकि सलमान खान पहली शादी ही नहीं कर पा रहे हैं. आपको बता दें कि अरबाज खान इन दिनों अपनी नई गर्लफ्रेंड जियोर्जिया एंड्रियानी को लेकर चर्चा में है. अरबाज और उनके परिवार वाले भी इससे काफी खुश बताए जा रहे हैं. शायद इसलिए दोनों जल्द से जल्द शादी करके अपना परिवार बसाना चाहते हैं.
फिल्मीबीट की खबर के अनुसार काफी समय से अरबाज और जियोर्जिया के निर्देशन की खबरें सामने आ रही थी और अरबाज मलाइका के जाने के बाद काफी अकेले भी पड़ गए थे. इसलिए अरबाज चाहते हैं कि जल्द से जियोर्जिया के साथ शादी करके एक बार फिर अपना परिवार बसाएं. खास बात तो यह है कि अरबाज के बड़े भाई यानी दबंग सलमान खान को अभी तक अरबाज के इस प्लान के बारे में कुछ भी नहीं पता है. ऐसे में इंतजार है सलमान कब आये और शादी पक्की की जाए.
आपको बता दें कि अरबाज खान ने पहली पत्नी मशहूर आइटम क्वीन मलाइका अरोड़ा से 18 साल पहले 1998 में शादी की थी और 2016 में दोनो ने एक दूसरे को तलाक दे दिया था. इसके बावजूद दोनों कई बार पार्टियों में एक साथ देखे जाते थे. सभी को लग रहा था कि अरबाज और मलाइका एक हो सकते हैं, सलमान ने भी उन दोनों को एक करने की कोशिश की लेकिन दोनों एक नही हो पाए.
क्योंकि सलमान को मलाइका और अरबाज की जोड़ी काफी पसंद थी और वो आज भी चाहते हैं कि मलाइका और अरबाज एक साथ रहे. ऐसे में जब सलमान को अरबाज की दूसरी शादी के बारे में पता चलेगा तो उनका रिएक्शन देखने लायक होगा. वैसे ये हैरानी वाली बात है छोटे भाई दूसरी शादी की तैयारी में है और बड़ा भाई पहली शादी नही कर रहा है. सलमान को अरबाज़ से कुछ सीखना चाहिए.
0 Comments