आज की युवा पीढ़ी में अपने जिस्म पर टैटू बनवाने का एक ट्रेंड चल रहा है। जिसको देखो वह टैटू बनवा रहा है। आज हम आपको बॉलीवुड स्टार्स और उनके जिस्म पर बने हुए हॉट टैटू को दिखाएंगे। तो आईये बिना कोई टाइम फोड़े शुरू करते हैं।
सैफ अली खान
बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान ने करीना के नाम का टैटू अपने हाथ पर कराया हुआ है। देवनागरी स्क्रिप्ट में सैफ के हाथ पर करीना लिखा हुआ है।
रणवीर कपूर
रणवीर कपूर ने अपनी कलाई पर टैटू बनवा रखा है। उनकी कलाई पर 'आवारा' लिखा हुआ है।
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा ने अपने हाथ पर टैटू बनवाया हुआ है इस पर Daddy's lil girl लिखा हुआ है।
ऋतिक रोशन और सुजैन
तलाक़ से पहले ऋतिक और सुजैन नें एक जैसा टैटू अपनी कलाई पर करवाया और यह फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया था।
कंगना रनौत
कंगना ने दो टैटू बनवाए हुए हैं। पहला गर्दन पर जो 'sword with wing लिखा हुआ है और दूसरा अपने एंगल पर जो warrior angel है।
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार ने अपने पीठ पर बेटे के नाम से टैटू को बनवाया है। अक्षय के बेटे के नाम अरनव है।
अजय देवगन
काजोल के पति और सिंघम अजय देवगन ने भी अपने चेस्ट पर भगवान शिव का टैटू बनवा रखा है।
ईश देओल
धर्मेन्द्र और हेमामालिनी की बेटी ईशा देओल ने अपने कंधे पर दो टैटू बनवा रखें हैं। एक टैटू में 'ओम' है तो दुसरे में गायत्री मन्त्र की कुछ लाइन हैं।
0 Comments