Recent Posts

बॉलीवुड स्टार्स के टैटू देखकर हो जाओगे हैरान, जाने इन टैटू पर क्या लिखा हुआ है

आज की युवा पीढ़ी में अपने जिस्म पर टैटू बनवाने का एक ट्रेंड चल रहा है। जिसको देखो वह टैटू बनवा रहा है। आज हम आपको बॉलीवुड स्टार्स और उनके जिस्म पर बने हुए हॉट टैटू को दिखाएंगे। तो आईये बिना कोई टाइम फोड़े शुरू करते हैं।

बॉलीवुड स्टार्स के टैटू देखकर हो जाओगे हैरान, जाने इन टैटू पर क्या लिखा हुआ है
Third party image reference
सैफ अली खान
बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान ने करीना के नाम का टैटू अपने हाथ पर कराया हुआ है। देवनागरी स्क्रिप्ट में सैफ के हाथ पर करीना लिखा हुआ है।

Third party image reference
रणवीर कपूर
रणवीर कपूर ने अपनी कलाई पर टैटू बनवा रखा है। उनकी कलाई पर 'आवारा' लिखा हुआ है।

Third party image reference
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा ने अपने हाथ पर टैटू बनवाया हुआ है इस पर Daddy's lil girl लिखा हुआ है।

Third party image reference
ऋतिक रोशन और सुजैन
तलाक़ से पहले ऋतिक और सुजैन नें एक जैसा टैटू अपनी कलाई पर करवाया और यह फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया था।

Third party image reference
कंगना रनौत
कंगना ने दो टैटू बनवाए हुए हैं। पहला गर्दन पर जो 'sword with wing लिखा हुआ है और दूसरा अपने एंगल पर जो warrior angel है।

Third party image reference
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार ने अपने पीठ पर बेटे के नाम से टैटू को बनवाया है। अक्षय के बेटे के नाम अरनव है।

Third party image reference
अजय देवगन
काजोल के पति और सिंघम अजय देवगन ने भी अपने चेस्ट पर भगवान शिव का टैटू बनवा रखा है।

Third party image reference
ईश देओल
धर्मेन्द्र और हेमामालिनी की बेटी ईशा देओल ने अपने कंधे पर दो टैटू बनवा रखें हैं। एक टैटू में 'ओम' है तो दुसरे में गायत्री मन्त्र की कुछ लाइन हैं।

Third party image reference

Post a Comment

0 Comments