Recent Posts

गोल्ड की रिलीज़ से पहले ही मौनी ने साइन की तीन फ़िल्में, अक्षय कुमार ने ऐसे ली चुटकी

अक्षय कुमार की बहुचर्चित फिल्म 'गोल्ड' ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। दर्शकों के साथ-साथ फिल्म को क्रिटिक्स का भी भरपूर प्यार मिल रहा है। फिल्म की जमकर तारीफ़ हो रही है। एक्टिंग से लेकर स्क्रिप्ट, निर्देशन से लेकर परफॉरमेंसस, फिल्म का हर डिपार्टमेंट काफी स्ट्रोंग बताया जा रहा है। साथ इस अक्षय कुमार और मौनी रॉय की केमिस्ट्री की भी तारीफ हो रही है। मौनी रॉय ने इस फिल्म से अपना डेब्यू करा है।

गोल्ड की रिलीज़ से पहले ही मौनी ने साइन की तीन फ़िल्में, अक्षय कुमार ने ऐसे ली चुटकी
Google Images
फिल्म का जबरदस्त तरीके से प्रमोट किया गया था। अक्षय और मौनी ने प्रमोशन में पूरी जान लगा दी थी। अब इस प्रमोशन का नतीजा सामने है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बम्पर ओपनिंग मिली है। साथ ही रिलीज़ से पहले ही मौनी ने तीन फ़िल्में साइन कर ली हैं।

Google Images
हाल ही में एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान अक्षय ने कहा था कि फिल्म की इतनी चर्चा हुई है कि इसके रिलीज से पहले ही मॉन रॉय ने तीन और फिल्में साइन कर ली हैं। अक्षय ने कहा है कि काफी कम वक्त में मॉनी ने कई बड़े प्रॉजेक्ट्स पा लिए है। उनमें इंडस्ट्री में काफी आगे जाने का टैलेंट है। अक्षय को लगता है कि अगले एक दशक में मॉनी करीब 42 फिल्में कर लेंगी।

Google Images
ये कहना गलत नहीं होगा कि अक्षय की तरह मौनी भी धड़ाधर फ़िल्में कर करने वाली हैं। मौनी के पास इस समय तीन फ़िल्में हैं। रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र में मौनी लीड विलन की भूमिका में हैं। इसके अलावा राजकुमार राव के साथ फिल्म मेड इन चाइना में मौनी एक गुजराती लड़की की भूमिका में नजर आएंगी। मौनी जॉन अब्राहम के साथ फिल्म RAW (Romeo Akbar Walter) में भी नजर आएंगी।

Post a Comment

0 Comments