अक्षय कुमार की बहुचर्चित फिल्म 'गोल्ड' ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। दर्शकों के साथ-साथ फिल्म को क्रिटिक्स का भी भरपूर प्यार मिल रहा है। फिल्म की जमकर तारीफ़ हो रही है। एक्टिंग से लेकर स्क्रिप्ट, निर्देशन से लेकर परफॉरमेंसस, फिल्म का हर डिपार्टमेंट काफी स्ट्रोंग बताया जा रहा है। साथ इस अक्षय कुमार और मौनी रॉय की केमिस्ट्री की भी तारीफ हो रही है। मौनी रॉय ने इस फिल्म से अपना डेब्यू करा है।
फिल्म का जबरदस्त तरीके से प्रमोट किया गया था। अक्षय और मौनी ने प्रमोशन में पूरी जान लगा दी थी। अब इस प्रमोशन का नतीजा सामने है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बम्पर ओपनिंग मिली है। साथ ही रिलीज़ से पहले ही मौनी ने तीन फ़िल्में साइन कर ली हैं।
हाल ही में एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान अक्षय ने कहा था कि फिल्म की इतनी चर्चा हुई है कि इसके रिलीज से पहले ही मॉन रॉय ने तीन और फिल्में साइन कर ली हैं। अक्षय ने कहा है कि काफी कम वक्त में मॉनी ने कई बड़े प्रॉजेक्ट्स पा लिए है। उनमें इंडस्ट्री में काफी आगे जाने का टैलेंट है। अक्षय को लगता है कि अगले एक दशक में मॉनी करीब 42 फिल्में कर लेंगी।
ये कहना गलत नहीं होगा कि अक्षय की तरह मौनी भी धड़ाधर फ़िल्में कर करने वाली हैं। मौनी के पास इस समय तीन फ़िल्में हैं। रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र में मौनी लीड विलन की भूमिका में हैं। इसके अलावा राजकुमार राव के साथ फिल्म मेड इन चाइना में मौनी एक गुजराती लड़की की भूमिका में नजर आएंगी। मौनी जॉन अब्राहम के साथ फिल्म RAW (Romeo Akbar Walter) में भी नजर आएंगी।
0 Comments