टीवी जगत की फेमस एक्ट्रेस हिना खान एक बार फिर अपने लुक को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में जिम की तस्वीरें शेयर कर चर्चा में आई हिना अब अपने ट्रेडीशनल लुक को लेकर खबरों में आ गई हैं। हिना ने बकरीद के मौके पर यह ट्रेडीशनल लुक अपनाया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिनमें हिना बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं।
हिना द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों में हिना ने सिल्वर कलर की शॉर्ट कुर्ति के साथ हरे रंग का प्लाजो पहना है। इसके साथ वह कानों में बड़े इयरिंग पहनी है। वह अपने इस आउटफिट के साथ मेकअप किए नजर आईं हैं।
हिना अपने इस लुक में जमकर पोज देती दिखीं हैं। तस्वीरों में हिना कभी नजाकत दिखाती तो कभी मस्ती करती दिख रही हैं। उन्होंने अपनी इन तस्वीरों को बकरीद के मौके पर शेयर किया है। साथ ही उन्होंने लिखा ईद मुबारक। हिना की इन तस्वीरों को उनके फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं।
उनकी इन तस्वीरों में सभी उनके लुक की तारीफ कर रहे हैं। साथ ही सबने हिना को भी ईद की शुभकामना दी है। हिना की इन फोटो को अबतक करीब 2 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।
हिना पिछले कुछ समय से अपने अपकमिंग शो को लेकर चर्चा में हैं। खबरों की मानें तो हिना बहुत जल्द स्टार प्लस के अपकमिंग शो ‘कसौटी जिंदगी की’ सीजन 2 में नजर आएंगी। एकता कपूर के इस शो में वह कमौलिका का किरदार निभाती दिखेंगी।
हिना ने अपने करियर की शुरुआत स्टार प्लस के शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से की थी। वह इस चर्चित शो में अक्षरा का किरदार निभाकर घर घर में फेमस हुईं। हिना इस शो के बाद कलर्स चैनल के रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 8 और 'बिग बॉस' सीजन 11 में नजर आ चुकी हैं। वह इन दोनों शो को जीतने में नाकाम रही थीं।
0 Comments