कल 15 अगस्त के बड़े अवसर पर अक्षय कुमार की फिल्म "गोल्ड" दुनिया भर में रिलीज हो रही है फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग मिल सकती है फिल्म को लेकर अक्षय के फैन्स काफी उत्साहित नज़र आ रहें हैं | आज अक्षय कुमार ने फिल्म की रिलीज से पहले ही पाकिस्तान के नव निर्वाचित प्रधानमंत्री इमरान खान से एक बड़ी अपील करी है |
अक्षय कुमार ने पाकिस्तान के बनने वाले प्रधानमंत्री इमरान खान से अपील करी है की फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज किया जाए क्यों की फिल्म एक स्पोर्ट्स पर आधारित है और इमरान खुद दिग्गज क्रिकेट खिलाडी थे इसलिए अक्षय का यह मानना है की इमरान उनकी यह अपील स्वीकार का सकतें हैं |
अक्षय ने कहा खेल लोगों में एकता की भावना बढ़ाता है फिल्म में पाकिस्तान खेल रहा होता है तब भारतीय उनका हौसला बढ़ाते है और जब भारत खेल रहा होता है तब पाकिस्तान चीयर करता है यह फिल्म का महत्वपूर्ण भाग है | मैं उम्मीद करता हूं कि पाकिस्तान के स्पोर्ट्सपर्सन इमरान खान मेरी फिल्म को समझ पाएंगे और गोल्ड को पाकिस्तान में रिलीज़ करने की अनुमति देंगे क्योंकि यह खेल पर बेस्ड फिल्म है। इमरान खान यह न समझें कि फिल्म में किसी तरह के पार्टीशन की बात है | दोस्तों फॉलो और शेयर जरुर करें |
0 Comments