सना एक ऐसी फैमिली से बिलॉन्ग करती हैं जो कि थिएटर और ड्रामा से जुड़ी हुई है। सना के पिता जी को उनका एक्ट्रेस बनना पसंद नहीं लेकिन उनकी माता हमेशा चाहती थी कि सना एक एक्ट्रेस बने क्योंकि सना के अंकल प्रोडक्शन एग्जिक्यूटिव थे ।
बचपन से ही सना एक्टिंग की दुनिया में रही है उन्हें स्कूल में ड्रामा भी पार्टिसिपेट करना बहुत ही अच्छा लगता था । जब फैमिली एक जगह जुटती थी तो वह अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों को तरह-तरह के एक्ट करके दिखाती थी।
सना के संघर्ष की कहानी
लेकिन यहां तक का सफर बहुत ही दर्दनाक रहा है उनका । काफी संघर्ष का सामना करना पड़ा है क्योंकि उनके पिता को यह कतई मंजूर नहीं था कि वह एक्टिंग के फील्ड में आए । एक तो मुस्लिम परिवार से होने के कारण उन्हें काफी सारे रुकावटों का सामना करना पड़ा और उनके पिता नही चाहते थे कि वो एक्टिंग सीखे। जब वो एक्टिंग स्कूल में जॉइन की तो उन्होंने VMateभी ज्वाइन किया। लेकिन दोस्तों आपने देखा होगा आज कल की लड़कियां आकर्षक वीडियो, सेल्फी और लुभावने तस्वीर डालती है जिसको कि दर्शक काफी ज्यादा पसंद करते हैं ।
सना इतनी खूबसूरत है कि वह भी ऐसा कर सकती थी और इस तरह से VMate में फेमस होना काफी ज्यादा आसान भी था। लेकिन उसने ऐसा नहीं किया दुनिया को अपना एक्टिंग स्किल दिखाना चाहती थी ना कि वह अपना चेहरा दिखाकर फेमस होना चाहती थी। इसलिए सना ने कॉमेडी फील्ड को चुना।
भाई ने दिया हमेशा साथ
वह अपने भाई के साथ अलग-अलग कॉमेडी रोल्स करती थी जैसे पति-पत्नी , दोस्त के ,बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड के ,डॉक्टर और पेशेंट की जैसे रोले वह बहुत ही बेहतरीन तरीके से अदा करती थी और लोगों को वह काफी पसंद आता था। अपने हर एक्ट में वह पूरे समर्पण के साथ मेहनत करती थी । उनके भाव और एक्सप्रेशंस काफी बेहतरीन थे जोकि प्रूफ करते हैं कि वह बॉलीवुड की अगली भारती सिंह होगी।
कामयाबी की कहानी
सना की हर रोल में एक नई कहानी होती थी हर रोल में वह अलग-अलग भाव दिखाती थी और सबसे ज्यादा दिलचस्प उनके भाई का फीमेल एक्ट लगता था। जिसमें कि उनका भाई कुछ मजाकिया ढंग के महिलाओं के कपड़े पहनकर एक्ट करते थे। उसके कॉस्ट्यूम्स और उसकी भावना भाव बिल्कुल अलग होते थे और वह देखकर आपको बहुत ही ज्यादा हंसी आएगी।
इस सफर में उसके भाई ने काफी ज्यादा साथ दिया सना नहीं खुद को कॉमेडी रोल देकर जो चैलेंज लिया था वह वह जीत गई और वह इतना अच्छा परफॉर्मेंस करती है कि कई लोग उन्हें शाबाशी देते हैं। उनके पिता भी अब उनके फैन हो गए हैं वह उनकी वीडियोस को काफी ज्यादा पसंद करते है।
0 Comments