अक्षय कुमार की 'गोल्ड' और जॉन अब्राहम की 'सत्यमेव जयते' की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर जारी है। इन दोनों ही फिल्मों को रिलीज हुए 6 दिन हो चुके हैं और लगातार कारोबार में उतार चढ़ाव जारी है। दोनों ही फिल्में 15 अगस्त को रिलीज हुई थी। पहले दिन दोनों फिल्मों का कलेक्शन अच्छा रहा लेकिन बाद में गिरावट देखी गई। इसके बाद वीकेंड में मामूली बढ़त के बाद फिर से दोनों फिल्में कारोबार के मामले में औंधे मुंह गिरी।
अक्षय कुमार स्टारर फिल्म गोल्ड ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है. मालूम हो कि, 'गोल्ड' ने पहले दिन 25.25 करोड़, दूसरे दिन 8 करोड़, तीसरे दिन 10 करोड़, चौथे दिन 12 करोड़ और पांचवे दिन 15.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. पहले वीकएंड फिल्म की कमाई 70 करोड़ रुपये रही. जबकि, सोमवार को फिल्म ने मात्र 3.85 करोड़ रुपये बटोर.
सत्यमेव जयते गोल्ड के मुकाबले सत्यमेव जयते को कम दर्शक मिले. इसके बावजूद पहले वीकएंड पर जॉन की फिल्म ने 50.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया. 'सत्यमेव जयते' ने पहले दिन 18.50 करोड़, दूसरे दिन 7.50 करोड़, तीसरे दिन 7.50 करोड़, चौथे दिन 7.25 करोड़ और पांचवे दिन 9.75 करोड़ रुपये कमाए. फिल्म अब तक 53.85 करोड़ रुपये का बिजनेस करने में कामयाब रही है.
जॉन अब्राहम की 'सत्यमेव जयते' की तुलना में गोल्ड फिल्म का बजट अधिक है। अक्षय कुमार की 'गोल्ड' फिल्म का बजट करीब 80 करोड़ है। जॉन की 'सत्यमेव जयते' फिल्म का बजट 50 करोड़ के करीब बताया जा रहा है। यानी कि जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते' रिलीज के पांचवें दिन अपना बजट निकालने में कामयाब रही तो वहीं 'गोल्ड' बजट के करीब पहुंच गई है।
अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो प्लीज इसे लाइक जरूर करिएगा और कमेंट्स के माध्यम से हमे बताये की आपको यह न्यूज़ कैसी लगी धन्यवाद भूपेंद्र राजा
0 Comments