एक जमाना था जब सुपरस्टार एक साल में कम से कम चार से पांच फिल्मे दिया करते थे। लेकिन आज हम दो हमारा एक का जमाना है, तो स्टार्स एक या दो फिल्मे कर रहे है। कुछ स्टार्स को तो वो भी नसीब नही होती। क्यों कि कंपीटिशन ही इतना बढ़ गया है, की जिसके चलते फिल्मे रिलीज करना मुश्किल साबित हो रहा है। लेकिन आज भी अक्षय जैसे स्टार्स चार चार फिल्मे रिलीज करते है, तो चलिए देखते है एक साल में कितनी फिल्मे रिलीज करने का रिकार्ड किस स्टार के नाम है।
अमिताभ बच्चन
इस दशक पर बिग बी का राज रहा है। और इस साल बिग बी के करियर की सबसे ज्यादा छह फिल्मे रिलीज हुई थी। उनका यह रिकॉर्ड हमारी लिस्ट में नंबर दस पर है। तो आपको इस साल की बिग बी की कौनसी फ़िल्म याद है जो सुपरहिट रही?
शत्रुघ्न सिन्हा
अपनी शेर की दहाड़ सी बुलंद आवाज के मालिक, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा जी का भी इस दशक पर राज रहा है। उन्होंने इस दशक के पहले ही साल में आठ फिल्मे देकर रिकार्ड स्थापित किया है। तो उनका यह रिकॉर्ड हमारी लिस्ट में नंबर नौ पर है।
अजय देवगन
अजय देवगन के करियर का शुरुवाती दौर आज से ज्यादा तूफानी था। 1993 उनके करियर का वह साल है जिसमे उन्होंने एक साल में आठ फिल्मे दी है। तो आपको अजय की कौनसी फिल्मे अच्छी लगती है? क्या अजय आपके फेवरेट अभिनेता है?
धर्मेंद्र
फिल्मों में अपने गुस्से और जबरदस्त एक्शन के लिए मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र का जमाना याद आते ही उनके डायलॉग्स कानों में गूंजने लगते है। उन्होंने भी एक साल में नौ फिल्मे देने का रिकार्ड अपने नाम किया है। तो आपको धर्मेंद्र जी की कौनसी फिल्मे सबसे अच्छी लगती है?
जितेंद्र
धर्मेंद्र जी जैसे गुस्से के लिए मशहूर थे, ठीक उसी तरह अपने रोमांटिक अंदाज के लिए मशहूर थे जितेंद्र। उन्होंने भी एक साल में नौ फिल्मे देने का रिकार्ड अपने नाम कराया है। तो आपको जितुजी की कौनसी फिल्मे सबसे ज्यादा पसंद है?
जैकी श्रॉफ
जग्गू दादा के नाम से मशहूर अभिनेता जैकी श्रॉफ अपने जमाने के कामयाब अभिनेता रह चुके है। उनके नाम भी एक साल में नौ फिल्मे देने का रिकार्ड है। तो आपको जैकी श्रॉफ की कौनसी फिल्मे सबसे ज्यादा अच्छी लगती है?
राजेश खन्ना
भारत के पहले सुपरस्टार के नाम से मशहूर अभिनेता राजेश खन्ना जी का दौर आज भी यादगार है। उन्होंने भी एक साल में दस फिल्मे दी है। तो आपको उनकी कौनसी फिल्मे सबसे ज्यादा अच्छी लगती है?
अक्षय कुमार
आज भी अक्षय एक साल में चार या पांच फिल्मे देते है। उनके डेडिकेशन और एक्टिवनेस को पूरा बॉलीवुड सलाम करता है। तो उनके करियर का सबसे व्यस्त साल रहा 1994, इस एक साल में अक्षय ने ग्यारह फिल्मे दी है। तो आपको अक्षय की कौनसी फिल्मे सबसे ज्यादा अच्छी लगती है?
गोविंदा
बात जब रिकार्ड की चल रही हो तो चीची का नाम न आए ऐसा तो मुमकिन ही नही है। और इन्होंने भी एक या दो नही बल्कि पूरे पच्चीस साल तक बॉलीवुड पर राज किया है। उन्होंने एक साल में तेरह फिल्मे देकर इस रिकार्ड लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल किया है। तो आपको गोविंदा की कौनसी फिल्मे अच्छी लगती है?
मिथुन चक्रवर्ती
अब तक आपको अंदाजा हो ही गया है कि नंबर एक पर वह नाम है जिसके अभिनय के प्रति सक्रियता को कोई भी चैलेंज नही कर सकता। मिथुन चक्रवर्ती इस लिस्ट में नंबर वन पर है, और बत्तीस सालों में उनका यह रिकार्ड कोई भी तोड़ नही सका। इस एक साल में उन्होंने सोलह फिल्मे दी थी। इनकी इस एक्टिवनेस को हम सलाम करते है।
0 Comments