सलमान खान के सफेद दाढ़ी को देखकर आपको क्या लगता है,क्या अब सलमान बूढ़े हो चुके हैं,राय दें,दोस्तों आज में आपको बॉलीवुड के दबंग खान के बारे में बताने जा रहाँ हूँ।सलमान खान बॉलीवुड के सबसे बड़े अभिनेता है।उन्होंने बॉलीवुड में बहुत से फिल्मों में काम किया हुआ है।
सलमान खान ने बॉलीवुड में 30 से भी जादा काम किया हुआ है और बॉलीवुड को बहुत सी सुपरहिट फिल्में दी है।आज उनकी उम्र 52 के पार है और ऐसे में उनके बाल और दाढ़ी सफेद होनी तो है ही।मगर वो अभी भी 30 साल के लग रहे है।
सलमान भाई पहली बार सफेद दाढ़ी में दिखे है।मगर वो और भी दस साल तक बॉलीवुड में हीरो का काम कर भी सकते है ऐसा लग रहा है उनकी फिटनेस को देख़कर
0 Comments