आज हम बात करेंगे जस्टिस लीग स्टार एम्बर हर्ड के करियर की सबसे ज्यादा बोल्ड फिल्मों के बारें में. जस्टिस लीग फिल्म में एम्बर हर्ड Mera नामक सुपर हीरोइन का किरदार कर रही है. बताते चले की जस्टिस लीग फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4671 करोड़ रूपए है.
All the Boys Love Mandy Lane (2006)
साल 2006 में रिलीज़ हुई 'आल द बॉयज लव मैंडी लेन' एक अमेरिकन थ्रिलर और मिस्ट्री फिल्म है. इस फिल्म में एम्बर हर्ड ने कई बोल्ड सीन करे है जो दर्शको को काफी पसंद आए थे. इस फिल्म की कहानी काफी ज्यादा अच्छी है.
The Stepfather (2009)
द स्टेपफादर फिल्म 16 अक्टूबर 2009 को रिलीज़ हुई थी. द स्टेपफादर एक अमेरिकन स्लैशर और थ्रिलर फिल्म है. द स्टेपफादर फिल्म का प्रोडक्शन बजट 140 करोड़ रूपए का था. द स्टेपफादर फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हुआ था पूरे 221 करोड़ रूपए का. इस फिल्म में एम्बर हर्ड काफी ज्यादा खूबसूरत और हॉट लग रही है. द स्टेपफादर फिल्म एम्बर हर्ड के करियर की सबसे ज्यादा बोल्ड फिल्म है.
0 Comments