Recent Posts

लेकसिटी में लाँच हुआ गो गैस कम्पोजिट एलपीजी सिलेंडर, ब्लास्ट प्रूफ, वजन में हल्के व पारदर्शी सिलेंडर

उदयपुर. काॅन्फिडेन्स समूह ने उदयपुर में एलिट गो गैस नाम से फ्यूचरिस्टिक एलपीजी सिलेंडर को शुक्रवार को उदयपुर में लाँच किया है. यह सिलेंडर वजन में हल्के होने के साथ ही पारदर्शी व ब्लास्ट प्रूफ है.
काॅन्फिडेन्स पेट्रोलियम इंडिया प्रा.लि. के जनरल मैनेजर (मार्केटिंग) शैलेंद्र वैद्य ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि इस कम्पाॅजिट सिलेंडर के मुख्य तौर पर तीन विशेषताएं है जिसकी वजह से यह सिलेंडर मेटल बाॅडी सिलेंडर के मुकाबले काफी आधुनिक है. मेटल बाॅडी सिलेंडर के मुकाबले लगभग आधे वजन के होते हैं. हल्के वजन के होने के कारण महिलाओं को भारी भरकम गैस सिलेंडर उठाने से मुक्ति मिलेगी, जो लगभग 65 सालों से मेटल बाॅडी सिलेंडर का वजन ढो रही थी, जिससे उनके रीढ़ की हड्डी पर सालों से विपरीत परिणाम हो रहा था. इसकी दूसरी विशेषता यह है कि यह पारदर्शी है, जिससे हम गैस का स्तर सिलेंडर में देख पाएंगे. वैद्य ने बताया कि वर्तमान में देश की जनसंख्या 125 करोड़ है और करीब 75 करोड़ जनता के पास एलपीजी गैस कनेक्शन है, किंतु यह एक चिंता का विषय है कि देश के करीबन 70 करोड़ जनता को आज भी पूर्णतः यह पता नहीं कि सिलेंडर में गैस का सही वजन कितना होना चाहिए.
गो गैस एलिट के सिलेंडर्स पारदर्शक होने की वजह से सिलेंडर में गैस की मात्रा हमेशा देखी जा सकती है, जिससे गैस की चोरी की समस्या से बचा जा सकता है. कम्पनी के डेप्यूटी जनरल मैनेजर सुमित भद्रा ने बताया कि इस सिलेंडर में सबसे अहम विशेषता यह है कि यह सिलेंडर ब्लास्ट पू्रफ है तथा आग लगने की स्थिति में इन सिलेंडरों में विस्फोट नहीं होता है, जिससे जान और माल दोनों से होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है. उन्होंने बताया कि काॅन्फिडेंस समूह एशिया के सबसे बड़े एलपीजी सिलेंडर निर्माता और एलपीजी बाॅटलर है तथा देशभर में गो गैस के नाम से मशहूर 140 आॅटो एलपीजी गैस स्टेशन, 58 बाॅटलिंग प्लांट, 15 सिलेंडर मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट संचालित करते हुए देशभर में गो गैस ब्रांड के नाम से रसोई गैस सिलंडर 800 डीलर्स के माध्यम से जनता की सेवा में लगा हुआ है.
गो गैस राजस्थान के स्टेट हेड आशीष पालीवाल ने बताया कि भारत में आने वाले समय में लोग चरणबद्ध तरीके से कम्पोजिट एलपीजी सिलेंडर को इस्तेमाल करना शुरू करेंगे, क्योंकि इन सिलेंडर्स की अनेक खूबियां है. यह क्षेत्र भविष्य में हजारों की तादाद में रोजगार निर्माण करने की क्षमता रखता है. यह सिलेंडर वजन में हल्के, आकर्षक डिजाईन, पारदर्शक और अधिक सुरक्षित है तभी तो सभी विकसित देश जैसे अमेरिका, जापान, आस्ट्रेलिया तथा यूरोप में वर्षों से इस्तेमाल हो रहे हैं. अब भारत में पहली बार उपलब्ध यह सिलेंडर करोड़ों एलपीजी ग्राहकों तथा गृहणियों के जीवन में महत्वपूर्ण परिवर्तन लाएगा तथा उनके जीवन को सुरक्षित करेगा.
पालीवाल ने बताया कि लोहे के सिलेंडर वर्षों से लाखों घरों में आज भी खाना बनाने में इस्तेमाल हो रहे है, पर इसके इस्तेमाल में परेशानी है. 30 किलो लोहे के सिलेंडर को उठाने में महिलाओं एवं पुरूषों की रीढ़ की हड्डी टूटने का खतरा हमेशा बना रहता है. मेडिकल साइंस के अनुसार 23 किलो से अधिक वजन उठाना किसी भी व्यक्ति की सेहत के लिए हानिकारक है तथा अपाहिज होने का खतरा रहता है. पांच व दो किलो के छोटे कम्पोजिट गैस सिलेंडर स्टूडेंट्स, हाॅस्टल, अस्पताल, आउटडोर पार्टी के लिए अति उपयोगी साबित होंगे. साथ ही घर में लगे मार्बल या टाईल्स के फूटने या उस पर जंग लगने का भी खतरा नहीं है. यह सिलेंडर तुरन्त उपभोक्ताओं को दिए जाएंगे तथा ग्राहकों की रिफिल की मांग को तुरन्त पूरा किया जाएगा. पत्रकार वार्ता के दौरान कम्युनिकेशन मैनेजर मनोज काले, स्टेट मैनेजर बाॅटलिंग प्लांट दिनेश महात्मा भी मौजूद थे.

Post a Comment

0 Comments