दोस्तों आप सभी का एक बार फिर से एंटरटेनमेंट की दुनिया में स्वागत है l आज हम आप लोगों को बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की एक ऐसी खूबसूरत और क्यूट अभिनेत्री से मुलाकात करवाएंगे, जो बॉलीवुड में हुई फ्लॉप l तो आओ जाने आखिरकार कौन है वह खूबसूरत सी दिखने वाली अभिनेत्री l जिनके लक ने साथ नहीं दिया बॉलीवुड में l
तो हम जिस खूबसूरत अभिनेत्री की बात कर रहे हैं, उनका नाम रिमी सेन है l रिमी सेन दिखने में बेहद ही खूबसूरत और क्यूट हैं l लेकिन फिर भी बॉलीवुड में इनके लक ने उनका साथ नहीं दिया l जिस वजह से रिमी सेन फ्लॉप हुई बॉलीवुड में l
रिमी सेन का जन्म 21 सितंबर 1981 में पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर में हुआ था l यह एक हिंदी फिल्मों की खूबसूरत अभिनेत्री हैं l इस अभिनेत्री को बॉलीवुड में अपने काबिलियत को दिखाने का ज्यादा मौका नहीं मिला जिस वजह से यह बॉलीवुड में फ्लॉप हुई l
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रिमी सेन की पहली फिल्म थी हंगामा l इस फिल्म के बाद रिमी सेन बागवान में नजर आई थी l एक बहुत ही छोटे से किरदार में l
रिमी सेन ने आज तक कई फिल्मों में अभिनय किया है, जैसे कि हंगामा, बागवान, दीवाने हुए पागल, धूम, गोलमाल अनलिमिटेड जैसी कई शानदार फिल्मों में अभिनय किया है l
तो दोस्तों आप लोगों की नजरों में रिमी सेन को अपनी किस्मत दोबारा बॉलीवुड में आजमाना चाहिए या नहीं कृपया COMMENT बॉक्स में अपना मूल्यवान राय जरुर दें l
0 Comments