Recent Posts

इस लड़की ने सोशल मीडिया पर अपनी टू पीस वाली तस्वीरों से मचाया धमाल, जानिए ये कौन है

फिल्म लिपस्टिक अंडर माय बुर्का में अपने बेहद बोल्ड रोल से खबरों में आई अभिनेत्री आहना कुमरा अपने वास्तविक जीवन में भी काफी ज़्यादा बोल्ड हैं। आहना अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी बोल्ड तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। 

इस लड़की ने सोशल मीडिया पर अपनी टू पीस वाली तस्वीरों से मचाया धमाल, जानिए ये कौन है
Third party image reference
आपको बता दें कि आहना का जन्मस्थान नवाबों की नगरी लखनऊ है। आहना की मां यूपी पुलिस में डीएसपी थी और लखनऊ में तैनात थी।

Third party image reference
आहना के जन्म के बाद उनकी मां का ट्रांसफर सीबीआई मुंबई में हो गया। आहना की शुरूआती शिक्षा भी मुंबई में ही पूरी हुई है।

Third party image reference
स्कूल के दिनों से ही आहना ने थिएटर में हिस्सा लेना शुरू कर दिया था। बाद में आहना ने अभिनय का कोर्स किया और फिल्मों में कास्टिंग का काम शुरू कर दिया।

Third party image reference
गार्नियर फेयरनेस क्रीम, केएफसी, रिलायंस इंटरनेट और आईसीआईसआई जैसे कई बड़े ब्रांड्स के लिए आहना ने विज्ञापनों में भी काम किया है।

Third party image reference
आहना के अभिनय करियर की शुरूआत टीवी से हुई थी। महानायक अमिताभ बच्चन के साथ आहना ने धारावाहिक युद्ध में काम किया है। इसके साथ ही आहना एजेंट राघव-क्राइम ब्रांच में भी अपने अभिनय से छाप छोड़ी है।

Third party image reference
साल 2013 में आहना ने सोना स्पा नाम की फिल्म से बॉलीवुड में अपना आगाज़ किया। लेकिन आहना को पहचान मिली फिल्म लिपस्टिक अंडर माय बुर्का से। 

Third party image reference
साथ ही आहना ने कई मशहूर लघु फिल्मों में भी काम किया है। आहना कई वेब सीरीज़ में भी काम कर चुकी हैं।

Post a Comment

0 Comments