हेमा मालिनी बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस मे से है जिनकी खूबसूरती उम्र के साथ बढ़ती जा रही हैं। हेमा मालिनी आज भी जितनी हॉट और खूबसूरत है उनसे टक्कर लेना हर किसी की बस की बात नहीं। हेमा को आप जिस अंदाज मे देखो जिस ड्रेस मे देखो हमेशा वह खूबसूरत दिखती हैं। लेकिन आज आपको हम हेमा मालिनी की ट्रांसपेरेंट साड़ी की तस्वीर दिखाएंगे जिसमें वह बेहद खूबसूरत और हॉट लग रही हैं।
हेमा मालिनी अभी 69 वर्ष के हो चुकी है। उनका जन्म 16 अक्टूबर 1948 को अम्मानुड़ी, तमिलनाड मे हुआ था। हेमा मालिनी आज 69 वर्ष की होने के बावजूद इतनी खूबसूरत है की क्या बताए। और अगर वह किसी इंडियन देसी लुक मे हो यानी साड़ी मे हो तो उसकी खूबसूरती और ज्यादा बढ़ जाती है। इन सबके बीच अगर हेमा मालिनी को अगर आप ट्रांसपेरेंट साड़ी मे देखोगे तो आपके मन में कुछ-कुछ होने लगेगा।
हेमा मालिनी ने अपनी फिल्मी कैरियर ,1968 मे राज कपूर के साथ सपनों का सौदागर फिल्म से शुरू किया था। हेमा मालिनी की सबसे कामयाब फिल्म थी "सीता और गीता,और शोले" । इन दो फिल्मों मे हेमा मालिनी देसी लुक मे थे। सीता और गीता फिल्म मे हेमा मालिनी साड़ी पहनकर भी अपना किरदार निभाया था। हेमा मालिनी साड़ी मे जिस तरह की खूबसूरत लगती है उसकी तुलना नहीं हो सकती।
दोस्तों आपको हेमा मालिनी ट्रांसपेरेंट साड़ी मे कैसी लगी हमें कमेंट करके बताए।
0 Comments