निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य अपनी ब्लॉकबस्टर फ्रैंचाइजी फिल्म धूम के चौथे पार्ट को बनाने की तैयारी मे जुट गये है। जून मे यशराज फिल्मस ने सलमान खान के साथ ये डील फाइनल भी कर ली थी। लेकिन अब ये खबर सामने आई है कि सलमान खान इस फिल्म का हिस्सा नही होंगे।
Third party image reference
सलमान खान ने फिल्म के निर्माता के सामने एक बड़ी शर्त रख थी कि वो इस फिल्म मे एक भी सीन अभिषेक बच्चन के साथ नही करेंगे। क्योंकि अभिषेक बच्चन की पत्नी ऐश्वर्या बच्चन से कभी सलमान खान का अफेयर था। इस शर्त के बाद फिल्म के लेखक ने फिल्म की स्क्रिप्ट मे अभिषेक बच्चन के रोल को थोड़ा भी बदलने से मना कर दिया। क्योंकि फिल्म मे अभिषेक बच्चन एसीपी अजय दीक्षित नामक एक महत्वपूर्ण रोल मे नजर आयेंगे।
Third party image reference
जिसके बाद फिल्म मेकर्स ने सलमान खान के इस रोल को रणबीर कपूर को देने वाले है और यही रोल शाहरुख खान को भी मिल सकता है। इस फिल्म मे ये एक निगेटिव रोल मे नजर आयेंगे। जैसे कि पिछले पार्ट मे ऋतिक रोशन, जॉन अब्राहम और आमिर खान को देखा गया था। वैसे रणबीर कपूर यशराज फिल्मस के बैनर तले शमशेरा फिल्म कर रहे है।
Third party image reference
धूम 4 की शूटिंग 2019 के पहले या दूसरे महीनें से शुरु होने वाली है। वैसे इस फिल्म की शूटिंग 130 दिनों तक चलेगी। फिल्म के कई भाग की शूटिंग दुबई मे की जायेगी।
0 Comments