निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य अपनी ब्लॉकबस्टर फ्रैंचाइजी फिल्म धूम के चौथे पार्ट को बनाने की तैयारी मे जुट गये है। जून मे यशराज फिल्मस ने सलमान खान के साथ ये डील फाइनल भी कर ली थी। लेकिन अब ये खबर सामने आई है कि सलमान खान इस फिल्म का हिस्सा नही होंगे।
सलमान खान ने फिल्म के निर्माता के सामने एक बड़ी शर्त रख थी कि वो इस फिल्म मे एक भी सीन अभिषेक बच्चन के साथ नही करेंगे। क्योंकि अभिषेक बच्चन की पत्नी ऐश्वर्या बच्चन से कभी सलमान खान का अफेयर था। इस शर्त के बाद फिल्म के लेखक ने फिल्म की स्क्रिप्ट मे अभिषेक बच्चन के रोल को थोड़ा भी बदलने से मना कर दिया। क्योंकि फिल्म मे अभिषेक बच्चन एसीपी अजय दीक्षित नामक एक महत्वपूर्ण रोल मे नजर आयेंगे।
जिसके बाद फिल्म मेकर्स ने सलमान खान के इस रोल को रणबीर कपूर को देने वाले है और यही रोल शाहरुख खान को भी मिल सकता है। इस फिल्म मे ये एक निगेटिव रोल मे नजर आयेंगे। जैसे कि पिछले पार्ट मे ऋतिक रोशन, जॉन अब्राहम और आमिर खान को देखा गया था। वैसे रणबीर कपूर यशराज फिल्मस के बैनर तले शमशेरा फिल्म कर रहे है।
धूम 4 की शूटिंग 2019 के पहले या दूसरे महीनें से शुरु होने वाली है। वैसे इस फिल्म की शूटिंग 130 दिनों तक चलेगी। फिल्म के कई भाग की शूटिंग दुबई मे की जायेगी।
0 Comments