सलमान खान स्टारर सुलतान, चीन में रिलीज़ हुई है और माना जा रहा था कि बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ेगी लेकिन ऐसा कुछ भी हुआ नहीं। भारत में तो सलमान केवल ईद पर फ्लॉप होते हैं लेकिन चीन में तो सलमान बिना किसी त्योहार के तीन दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम से गिर चुके हैं। कहां तो फिल्म की तुलना आमिर खान की दंगल से की जा रही थी और कहां सुलतान का वीकेंड कलेक्शन बताने लायक भी नहीं है।
अब कहानी के लिहाज़ से सुलतान एक कमज़ोर फिल्म थी ये तो सबने माना था। लेकिन यशराज फिल्म्स वाले नहीं माने और फिल्म को चीन में रिलीज़ के लिए भेज दी। सुलतान चीनी जनता का दिल जीतने में विफल साबित हुई। चीन के दर्शकों का रूझान शुरू से सामाजिक और भावनात्मक प्लॉट वाली फिल्मों के लिए रहा है।
यही कारण है कि चीन में सुलतान बुरी तरह पिट गई तो दूसरी तरफ 3 इडियट्स, पीके, दंगल, हिंदी मीडियम और सीक्रेट सुपरस्टार जैसी फिल्में शानदार तरीके से चलीं। यहां तक कि बाहुबली भी चीन में अपना कुछ ज़्यादा असर नहीं छोड़ पाईं।
0 Comments