वैसे तो साउथ में बहुत सी सुंदर और स्टाइलिश अभिनेत्रियाँ है। लेकिन एक अभिनेत्री है जो उन सब में सबसे क्यूट है। वह है समंथा अकनेनी जोकि बेहद ही क्यूट हैं।
बता दें कि समंथा का जन्म 28 अप्रैल 1987 को हुआ था। अब उनकी उम्र लगभग 31 साल की हो गयी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें यह अभिनेत्री अब शादी-शुदा है।
समंथा अकनेनी ने साउथ फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की थी। अब समंथा बहुत ही क्यूट और हिट भी हैं। उन्होंने साउथ की लगभग हर हिट फिल्मों में काम किया है। उनकी स्माइल बहुत ही अच्छी है।
वैसे तो समंथा के कई लोग दीवाने हैं लेकिन क्या आपको भी समंथा अच्छी और क्यूट लगती है? कमेंट द्वारा अपना जवाब दें।
0 Comments