Recent Posts

पत्नी संग एयरपोर्ट पर दिखे अक्षय कुमार, लोगों ने कहा जोड़ी हो तो ऐसी

 बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के खिलाड़ी अक्षय कुमार भारत के लोकप्रिय अभिनेता की लिस्ट में शामिल है| एक साल में अक्षय कुमार 3 से 4 फिल्मे करते है| अपने काम में बिजी होते हुए भी अक्षय कुमार अपने परिवार के साथ वक़्त बिताने का समय निकाल लेते है| अक्षय कुमार अच्छे एक्टर के साथ एक अच्छे फॅमिली पर्सन, तथा एक अच्छे इंसान भी है|

पत्नी संग एयरपोर्ट पर दिखे अक्षय कुमार, लोगों ने कहा जोड़ी हो तो ऐसी
Google images
हाल ही में अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना को एयरपोर्ट पर कैमरे में स्पॉट किया गया है| इस दौरान अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना एक दूसरे के साथ हमेशा की तरह काफी खूबसूरत लग रहे थे| जैसा की आप तस्वीरों में देख सकते है| तो वही कई लोग अक्षय कुमार को लाइव देखकर काफी खुश हुए तथा कई लोगों ने कहा की जोड़ी हो तो ऐसी हो| वैसे देखा जाये तो वाकई अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की जोड़ी बॉलीवुड की बेस्ट जोड़ियों में शामिल है| आपको बता दे अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने साल 2001 में शादी की थी| इनके दो बच्चे आरव कुमार और नितारा कुमार है|

Google images
बात करे अक्षय कुमार की तो अक्षय कुमार की हाल ही में फिल्म "गोल्ड" रिलीज़ हुई है जो बॉक्स ऑफिस पर कमाई में सफल रही है| और आने वाले समय में अक्षय कुमार मोस्ट अवेटेड फिल्म "2.0" में अभिनय करते देखे जायेंगे| अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म में मेगास्टार रजनीकांत होंगे| फिल्म को एस शंकर डायरेक्ट ने डायरेक्ट किया है| बता दे फिल्म "2.0" 29 नवंबर 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी|

Google images
वैसे अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की जोड़ी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताये

Post a Comment

0 Comments