पिछले कुछ दिनों में साउथ की 5-6 हिंदी डब फिल्में टीवी पर टेलीकास्ट की गई थी। सभी फिल्मों का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब साउथ की ये धाकड़ फिल्में हिंदी में आ चुकी है। आइये जानते हैं इन फिल्मों के बारे में विस्तार से,
1. इज़्ज़त की खातिर
निर्देशक कुमार नागेंद्र की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'Joru' में तेलुगु अभिनेता संदीप किशन तथा अभिनेत्री राशि खन्ना मुख्य किरदार में नजर आए थे। प्रिया बनर्जी, सुषमा राज तथा कॉमेडियन ब्रह्मानंद भी अहम भुमिका में मौजूद थे। इस फ़िल्म को हिंदी में 'desiremovies' द्वारा हिंदी में उपलब्ध करा दिया गया है।
2. पटेल सर
वासु परिमि के निर्देशन में बनी एक्शन थ्रिलर फिल्म 'Patel SIR' 14 जुलाई 2017 को तेलुगु में रिलीज की गई थी। इस फ़िल्म में जगपति बाबू के साथ पदमा प्रिया मुख्य भुमिका में नजर आयी थी। कबीर दुहन सिंह, रघु बाबू तथा पोसनी कृष्णा मुरली भी अहम किरदार में मौजूद थे। इस फ़िल्म को भी 'desiremovies' द्वारा हिंदी में जारी कर दिया गया है।
3. बोंगु
2017 की इस तमिल ब्लॉकबस्टर एक्शन थ्रिलर फ़िल्म में नटराजन सुब्रमण्यम तथा रूही सिंह ने मुख्य किरदार अदा किया था। यह फ़िल्म हिंदी में 'desiremovies' पर ड्यूल ऑडियो के साथ उपलब्ध हो चुकी है।
4. अब इंसाफ होगा
मदन के निर्देशन में बनी कन्नड़ एक्शन थ्रिलर फिल्म में विजय राघवेंद्र तथा करुण्या राम ने मुख्य भुमिका निभाई थी। इन दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। इस फ़िल्म को हिंदी में 'desiremovies' द्वारा अपलोड कर दिया गया है।
5. जलसा
कन्नड़ एक्शन रोमांस फ़िल्म हिंदी में जारी कर दी गयी है। 3 फरवरी 2017 को रिलीज की गई इस फ़िल्म में निरंजन वादयरर, आकांशा तथा साधु कोकिला मुख्य भुमिका में नजर आए थे। इस फ़िल्म को हिंदी में 'डिजायरमूवीज' द्वारा जारी कर दिया गया है।
0 Comments