" यह फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.1 के गो एडिशन पर काम करेगा। गैलेक्सी जे2 कोर में पहले से इंस्टॉल्ड डाटा कंट्रोल और अल्ट्रा डाटा सेविंग जैसे एप आपको मिलेंगे। इसके अलावा फोन में बेहतरीन सेल्फी के लिए ब्यूटी मोड भी मिलेगा। सैमसंग के इस फोन की टक्कर नोकिया 1, माइक्रोमैक्स भारत गो और लावा जेड61 के साथ होगी। "
सैमसंग ने आज अपना पहला एंड्राइड गो स्मार्टफोन लांच कर दिया है। सैमसंग ने अपने इस स्मार्टफोन को एक एंट्री लेवल के स्मार्टफोन के तौर पर लांच किया है।सैमसंग के इस नए स्मार्टफोन का नाम सैमसंग गैलेक्सी जे2 कोर है। इस फोन को पिछले सप्ताह ग्लोबली लांच किया गया था। यह फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.1 के गो एडिशन पर काम करेगा। गैलेक्सी जे2 कोर में पहले से इंस्टॉल्ड डाटा कंट्रोल और अल्ट्रा डाटा सेविंग जैसे एप आपको मिलेंगे। इसके अलावा फोन में बेहतरीन सेल्फी के लिए ब्यूटी मोड भी मिलेगा। सैमसंग के इस फोन की टक्कर नोकिया 1, माइक्रोमैक्स भारत गो और लावा जेड61 के साथ होगी। चलिए आपको इस स्मार्टफोन में मिलने वाले सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से बता देते है।
इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड ओरियो 8.1 का गो एडिशन मिलेगा जिसमें गूगल मैप्स गो, यूट्यूब गो जैसे कई सारे एप प्री इंस्टॉल्ड मिलेंगे। गैलेक्सी जे2 में 5 इंच की क्वॉड एचडी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 540x960 पिक्सल है। इसके अलावा फोन में क्वॉडकोर एक्सिनॉज 7570 प्रोसेसर, 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
फोन के कैमरे डिपार्टमेंट की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जिसका अपर्चर f/2.2 है, वहीं फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। फ्रंट कैमरे के साथ ब्यूटी और पोट्रेट मोड भी मिलेगा। गैलेक्सी जे2 कोर में 2600 एमएएच की बैटरी मिलेगी और कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v4.2, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी और 3.5 एमएम का हेडफोन जैक मिलेगा।
इस स्मार्टफोन के विषय में हम आपके विचार जानना चाहेंगे। क्या चीज़ इस स्मार्टफोन की आपको पसंद आई तथा क्या चीज़ इस स्मार्टफोन में आपको अच्छी नहीं लगी? हमे इस स्मार्टफोन के बारे में अपने विचार नीचे कॉमेंन्ट बॉक्स में लिखकर बताये। आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक तथा शेयर करके हमें जरूर बताएं और यदि आपके मन में इस स्मार्टफोंस के प्रति कोई प्रश्न हो तो कमेंट बॉक्स में लिखना ना भूलें।
0 Comments