Recent Posts

दिलबर गर्ल की चमकी किस्मत, इस बड़े अभिनेता के साथ मिली फिल्म, सीख रही है स्पेनिश भाषा


दिलबर गर्ल की चमकी किस्मत, इस बड़े अभिनेता के साथ मिली फिल्म, सीख रही है स्पेनिश भाषा
Third party image reference
जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते के गाने दिलबर दिलबर में अपने डांस का जलवा दिखाने वाली नोरा फतेही को अब एक बड़े बजट की फिल्म मिल गई है| इस फिल्म को मिलने की वजह से नोरा फतेही बहुत ही ज्यादा खुश नजर आ रही हैं और खुद को किस्मत वाली समझ रही हैं| यह फिल्म और कोई नहीं बल्कि सलमान खान की ड्रीम प्रोजेक्ट भारत है| इस फिल्म में पहले से ही वह सारी अभिनेत्रियों की भरमार हो चुकी है ऐसे में नोरा फतेही की एंट्री दर्शकों के लिए बेहद ही खुशी की बात है|

Third party image reference
फिल्म सत्यमेव जयते के गाने दिलबर दिलबर से नोरा फतेही ने बॉलीवुड में तहलका मचा दिया है| यह गाना हर दर्शक की जुबान पर चढ़ा हुआ है और हर कोई इस गाने की जमकर तारीफ कर रहा है| इस गाने में नोरा फतेही ने बहुत ही शानदार डांस किया है जो दर्शकों को बेहद पसंद आया है| इसके अलावा हाल ही में फिल्म स्त्री में नोरा फतेही ने एक आइटम सॉन्ग किया है जो तेजी से पॉपुलर हो रहा है| और लोगों को यह वीडियो भी बहुत ही अच्छा लग रहा है| ऐसे में नोरा फतेही तेजी से बॉलीवुड में फेमस होती जा रही हैं और दर्शकों की नजरों में आती जा रही हैं|

Third party image reference
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नोरा फतेही और सलमान खान की जान पहचान बहुत ही पुरानी है| नोरा फतेही बिग बॉस में कंटेस्टेंट रह चुकी हैं और उस दौरान सलमान खान होस्ट की भूमिका में थे| यही वजह है कि सलमान खान ने अब उन्हें अपनी फिल्म में काम करने का मौका दिया है| अब देखना यह है कि इस फिल्म में नोरा फतेही का रोल एक डांसर का होगा या फिर उससे कुछ ज्यादा| वैसे इस फिल्म में कैटरीना कैफ तब्बू और दिशा पटानी पहले से ही शामिल है| नोरा फतेही फिल्म भारत के लिए फिलहाल स्पेनिश लैंग्वेज सीख रही हैं|

Post a Comment

0 Comments