Recent Posts

मुल्क फिल्म देखने के 5 बढ़ें कारण


मुल्क फिल्म देखने के 5 बढ़ें कारण
Third party image reference
कारण नंबर एक: इस फिल्म जाने माने डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने बनाया है वह अपने पिछले फिल्मों से हट कर कुछ नया कर रहे है।
कारण नंबर दो: इस फिल्म में तापसी पन्नू एक वकील का किरदार निभा रही है जो कि काफी इंटरेस्टिंग है।
कारण नंबर तीन: ऋषि कपूर भी अपने करियर में पहले ऐसा किरदार नही निभाया है जो इस फिल्म में वह एक बूढ़े व्यक्ति 'मुराद अली मोहम्मद' का किरदार निभा रहे है।
कारण नंबर चार: सिल्वर स्क्रीन पर तापसी पन्नू, ऋषि कपूर एक साथ देखना। इस पहले वह 'चश्मे बद्दूर' फिल्म एक साथ नजर आ चुके है।
कारण नंबर पांच: इस फिल्म का प्लाट और कहानी एक अहम मुद्दे पर है और फिल्म की कहानी भी काफी दिलचस्प है। और दोस्तों आप हमें कमेंट बॉक्स में बताए क्या आप लोग मुल्क फिल्म देखेंगे? देखेंगे तो किस कारण।

Post a Comment

0 Comments